Mayank Yadav : टीम इंडिया रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेलने जा रही है. इस मैच में तेज गेंदबाजी के जादूगर मयंक यादव डेब्यू कर चुके हैं। अगर उनका प्रदर्शन शानदार रहता है तो टीम इंडिया को बुमराह शमी के बाद एक और घातक गेंदबाज मिल जाएगा.
साथ ही मयंक भारतीय टीम में पैर जमाने का मौका भी मिल जाएगा. उनके भारतीय टीम में स्थापित होने से तीन तेज गेंदबाजों के लिए भारत के दरवाजे बंद हो जाएंगे. कौन हैं ये तीन खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Mayank Yadav की वजह से खतरे में ये 3 खिलाड़ी
आवेश खान
अगर डेब्यू मैच में मयंक यादव (Mayank Yadav )का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए अच्छा रहता है तो आवेश खान के दरवाजे बंद हो जाएंगे. इस बात की पूरी संभावना है कि उन्हें जल्द ही भारत के लिए मौके मिलेंगे . आपको बता दें कि आवेश को वैसे भी भारत के लिए कम मौके मिलते हैं. उन्हें मौके तब मिलते हैं, जब मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया जाता है.
लेकिन मयंक के डेब्यू के साथ ही उन्हें ये मौके मिलने बंद हो जाएंगे. अगर उनके इंटरनेशनल की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 8 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने वनडे में 9 और टी20 में 25 विकेट लिए हैं.
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.अब उनकी वापसी मुश्किल है. वही टीम मैनेजमेंट अब मयंक यादव (Mayank Yadav ) जैसे युवा खिलाड़ियों पर निवेश कर रहा है.
तो भारत के लिए भुवी के रास्ते पूरी तरह से बंद होते दिख रहे हैं. भुवी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो भुवी ने 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 63, 141 और 90 विकेट लिए हैं.
मुकेश कुमार
पिछले कुछ समय से भारत के लिए हर मैच खेल रहे थे.लेकिन अचानक उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. अब वे घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और वापसी का दावा कर रहे हैं. लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि मयंक यादव(Mayank Yadav) के टीम इंडिया में डेब्यू के बाद उनका दावा बेकार हो जाएगा.
मुकेश कुमार ने अब तक भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं: टेस्ट मैच: 3, वनडे मैच: 6, टी20 मैच: 17, उन्होंने क्रमशः 7, 5, 20 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें : रातों-रात इस खूंखार बल्लेबाज की चमकी किस्मत, गौतम गंभीर ने IND vs BAN टी20 सीरीज में कराई सरप्राइज एंट्री