युजवेन्द्र चहल की छुट्टी करने आया 25 साल का स्पिनर, सिर्फ 24 गेंदों में मचा दिया तहलका, टीम इंडिया में एंट्री पक्की!

Published - 04 Nov 2023, 04:04 PM

Yuzvendra Chahal की छुट्टी करने आया 25 साल का स्पिनर, सिर्फ 24 गेंदों में मचा दिया तहलका, टीम इंडिया...

Yuzvendra Chahal: भारत में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी 2023 (Sayed Mustaq Ali Trophy 2023) खेला जा रहा है, जिसमें खिलाड़ियों ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है। बल्लेबाज़ो और गेंदबाज़ो ने प्रभावशाली प्रफ़ॉर्मेंस कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

वहीं, 4 नवंबर को टूर्नामेंट का सेमीफ़ाइनल मैच खेला गया, जिसमें एक युवा गेंदबाज ने अपनी गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ो पर जमकर क़हर बरपाया। चार ओवरों में वह विपक्षी टीम के लिए काल बने और टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस खिलाड़ी का ऐसा प्रदर्शन देखने के बाद युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का करियर खतरे में नजर आ रहा है।

Yuzvendra Chahal का करियर बर्बाद करने आया ये खिलाड़ी

yuzvendra chahal (25)

4 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली और पंजाब का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए दिल्ली की टीम को न्योता दिया। इसके बाद टीम ने आयुष बडोनी की अर्धशतकीय पारी की मदद से 183 रन बनाए।

इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। दिल्ली का ऐसा हाल करने वाले गेंदबाज मयंक मार्कंडे थे। उन्होंने बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया और चार ओवर में एक सफलताएं हासिल की। मयंक मार्कंडे ने 6.75 की इकानॉमी से गेंदबाजी करते हुए 27 रन खर्च किए।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

टीम इंडिया में होगी एंट्री!

Mayank Markande

गौरतलब है कि मयंक मार्कंडे की इस गेंदबाजों को देखने के बाद भारतीय टीम के युज़वेंद्र चहल का क्रिकेट करियर खत्म होता नजर आ रहा है। दरअसल, युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लंबे समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है, लेकिन मयंक मार्कंडे ने ऐसा प्रदर्शन कर टीम में एंट्री के लिए दावेदारी ठोक दी है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के आठ मुकाबले खेलते हुए 11 विकेट झटकाई है। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

indian cricket team World Cup 2023 Yuzvendra Chahal Mayank Markande
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर