IPL 2021 के 29वें मैच में आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने है. जहाँ पर दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. जिसके बाद पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 166 रन बनाये. दिल्ली ने ये मैच 7 विकेट से जीत लिया. इस मैच में कुल 11 बड़े रिकॉर्ड बने. हार के बाद भी मयंक अग्रवाल ने रच दिया इतिहास.
यहाँ पर देखें मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड
1. दिल्ली कैपिटल्स की पंजाब किंग्स के खिलाफ यह 13वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले गए थे, जिसमे 12 मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीते हुए थे. वहीं पंजाब किंग्स ने 15 मैच जीते हुए थे.
2. दिल्ली कैपिटल्स की पंजाब किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पहली जीत थी. इससे पहले इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच कोई मैच नहीं हुआ था.
3. आईपीएल में सफल रन चेज में सर्वाधिक 50+ स्कोर:
19 - धवन
18 - गंभीर
17 - वार्नर
13 - वाटसन
12 - गेल, रैना, रोहित
4. आईपीएल में एक भारतीय द्वारा सर्वाधिक 50 रन: एस धवन (44)
आईपीएल में एक भारतीय द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर: एस धवन (46)
5. आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ पारी :
54 - डेविड वार्नर
46 * - शिखर धवन
45 - विराट कोहली
43 - एबी डिविलियर्स
41 - रोहित शर्मा
6. आईपीएल में 99 पर नाबाद:
रैना बनाम एसआरएच, 2013
गेल बनाम आरसीबी, 2019
मयंक अग्रवाल v डीसी, 2021
7. आईपीएल में 99 पर आउट:
कोहली बनाम एसआरएच, 2013
शॉ वी केकेआर, 2019
किशन बनाम आरसीबी, 2020
गेल बनाम आरआर, 2020
8. आईपीएल में कप्तानी करते हुए अपने पहले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
119 - संजू सैमसन v पीबीकेएस, 2021
99 * - मयंक अग्रवाल v डीसी, आज
93 - श्रेयस अय्यर बनाम केकेआर, 2018
9. आईपीएल 2021 में सर्वाधिक पावरप्ले स्कोर
67/0 - डीसी वी केकेआर
65/0 - डीसी वी सीएसके
65/2 - आरसीबी वी सीएसके
63/0 - डीसी वी पीबीकेएस (आज)
62/1 - डीसी वी पीबीकेएस
धवन और शॉ का वर्चस्व नजर आ रहा
10. आईपीएल में हरप्रीत बरार के विकेट:
कोहली
मैक्सवेल
एबीडी
शॉ
11. आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की यह छठी जीत थी. वह आईपीएल 2021 की पहली ऐसी टीम बनी है, जो 6 मैच जीतने में कामयाब रही है.