Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारतीय टीम में कई बड़ा बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आईसीसी इवेंट के बाद भारत सबसे पहले बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी में होगी। इसके बाद भारत को अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां वह मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। इस सीरीज में टीम इंडिया में कई नए चेहरे की एंट्री के साथ पुराने चेहरे गायब हो सकते हैं। कैसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम, इस बारे में जानें इस रिपोर्ट में...?
बांग्लादेश के खिलाफ कैसी होगी 15 सदस्यीय Team India
अगर चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया (Team India) में खिलाड़ियों के बदलाव की बात करें तो रोहित शर्मा, विराट कोहली, अश्विन और रवींद्र जडेजा वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों की जगह युवा प्लेयर्स की एंट्री हो सकती है। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी और शानदार खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ नहीं रेस्ट दिया जा सकता है। यानी 15 सदस्यीय दल में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है।
बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ले सकते हैं जिम्मेदारी
बांग्लादेश के खिलाफ टीम (Team India) की कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर सौंपी जा सकती है। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि रोहित के बाद गिल के कंधों पर वनडे की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इस बारे में बात करें तो वनडे में यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। इस खिलाड़ी ने अब तक वनडे को छोड़कर दोनों फॉर्मेट में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन अब तक उन्हें 50 ओवर के क्रिकेट में मौका नहीं मिला है। लेकिन रोहित के संन्यास के बाद उन्हें मौका मिल सकता है।
इन युवाओं की भी चमक सकती है किस्मत
इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में कुछ नए खिलाड़ियों की भी एंट्री कराई जा सकती है। जिसमें अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। उनकी खासियत ये है कि वो बाएं हाथ के बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, जो टीम में अलग प्रभाव डाल सकते हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाज मयंक यादव का भी चयन हो सकता है। उन्होंने अब तक अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। साथ ही शशांक सिंह को भी मौका मिल सकता है। आईपीएल में उन्होंने अपने प्रदर्शन से शानदार छाप छोड़ी है।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, अर्जुन तेंदुलकर, मयंक यादव, कुलदीप यादव और हर्षिता राणा।
ये भी पढ़िए: ब्रिसबेन टेस्ट से इस मैच विनर को बाहर कर खुद रोहित शर्मा ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, टीम इंडिया की हार तय