DC vs PBKS: मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को आईपीएल 2022 की चौथी हार मिल चुकी है। 20 अप्रैल की रात को लीग के 32वें मैच में दिल्ली कैपियल्स ने पंजाब किंग्स को इस सीजन की अबतक की सबसे बड़ी और शर्मनाक हार थमाई है।
मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 115 रन बनाने में कामयाब हुई, जिसके तहत दिल्ली को 116 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने 9 विकेट और 9.3 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया। मैच के नतीजे के बाद मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दिल्ली कैपिटल्स के आगे पंजाब किंग्स ने टेके घुटने
पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने आज के मैच में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। खुद कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) बड़े रन बनाने में कामयाब नहीं हो रहे हैं। इसके साथ ही टीम का मिडल ऑर्डर भी भरोसा जताता हुए नहीं दिख रहा है। पावरप्ले के भीतर 3 विकेट गँवाने के बाद एक 85 से 92 के स्कोर के बीच टीम ने 4 बल्लेबाजों को खोया था। ऐसे में किसी बड़े स्कोर की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।
इसके बाद गेंदबाजों के लिए आज के मैच में कुछ खास नहीं था। क्योंकि सिर्फ 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर हर गेंद पर कड़ा प्रहार करने की चेष्ठा से उतरे थे। कोई भी गेंदबाज उनको रोकने में कामयाब नहीं हो रहा था। हालांकि इस बीच राहुल चहर ने एक विकेट चटकाया।
DC vs PBKS मैच के बाद Mayank Agrawal का बयान
आईपीएल 2022 में अब पंजाब किंग्स की 4 हार हो चुकी है और इस हार का फासला भी काफी बड़ा है। जिसके कारण टीम के नेट रनरेट में भारी गिरावट हुई है। अपनी टीम के इस प्रदर्शन को लेकर मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने कहा,
"यह एक कठिन दिन था जो की हमारे लिए भूलने का दिन है, हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहेंगे। हमने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं की, हमें बस आज से आगे बढ़ने की जरूरत है। हम बहुत जल्दी कई विकेट गंवा रहे हैं, यह चिंता का विषय है। हमें इस मैच के बारे में ज्यादा नहीं सोचना है, अगर हम ऐसा करेंगे तो बहुत सारी निगेटिव बातें सामने आएंगी। अंत में, मैं स्पिनरों के लिए कुछ ओवर जल्दी दे सकता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया"।