Mayank Agarwal: घेरलू क्रिकेट में देवधर ट्रॉफी 2023 (Deodhar Trophy 2023) की शुरुआत हो चुकी है. दूर्नामेंट का पहला मुकाबला नोर्थ जोन और साउथ जोन (North Zone vs South Zone) के बीच खेला गया. साउथ जोन के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) हैं.
मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. साउथ जोन निर्धारित 50 में 8 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए. जिसमें मयंक ने धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया में वापसी के लिए दावेदारी पेश कर दी है.
Mayank Agarwal ने ठोका अर्धशतक
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) पिछले 1 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. देवधर ट्रॉफी 2023 (Deodhar Trophy) के मुकाबले में मयंक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नार्थ जोन के खिलाफ कप्तानी पारी खेली. इस मैच में पारी की शुरुआत करने आए मयंक अग्रवाल ने 68 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी में 7 चौके भी देखने को मिले. इस धुआंधार पारी का वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
यहां देखें वीडियो -
— Cricbaaz (@cricbaaz21) July 24, 2023
मयंक अग्रवाल को बीसीसीआई ने किया नजरअंदाज
इन दिनों मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 22 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. लगभग एक साल ऊपर होने जा रहा है बीसीसीआई लगातर इस टैलेंटिड खिलाड़ी को नजरअंदाज किए जा रहा है. लेकिन अग्रवाल का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है. देवधर ट्रॉफी के पहले मैच में पाचासे शुरुआत की है. जबकि इससे पहले दिलीप ट्रॉफी में 76, 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.
नार्थ जोन के सामने रखा जीत लिए रखा 304 रनों लक्ष्य
साउथ जोन ने नीतीश राणा की अगुवाई वाली नोर्थ जोन के सामने जीत के लिए 304 रनों का लक्ष्य रखा है. इस मुकाबले में साउथ जोन की ओर से तीन अर्धशतक देखने को मिले. पारी की शुरुआत करने आए रोहन कुन्नूमल ने 61 में ताबड़तोड़ बल्लेपाजी करते हुए 70 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 68 रनों की पारी खेली. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने 72 रन बनाए.