भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) टीम इंड़िया से बाहर चल रहे हैं. चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. लेकिन यह खिलाड़ी बार-बार अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी और खींच रहा है. वहीं रणजी रणजी टॉफी (RANJI TROPHY 2023) का सेमीफाइनल मुकाबला कर्नाटका और सौराष्ट्र (Karnataka VS Saurashtra) के बीच खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटका की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए है. जिसमें कप्तान मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेलते हुए अहम मुकाबले में शतक जड़ डाला है.
Mayank Agarwal रणजी टॉफी के सेमीफाइनल में ठोका शतक
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) एक शानदार बल्लेबाज है. खासकर वह रेड बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने रणजी टॉफी के सेमीफाइनल सौराष्ट्र के खिलाफ बेहतरीन बैटिंग करते हुए शतक जड़ दिया है. वह पांचवे दिन का खेल खत्म होने 246 गेंदों में 110 रन बनातर नाबाद लौटे. जबकि श्रीनिवास शाहरथ 58 रन बनाकर नाबाद हैं.
इस दौरान मयंक पारी में 11 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला. बता दें कि इस मुकाबले में कर्नाटका पहले बल्लेबाजी कर रही है. टीम ने 86 ओवर का खेल होने तक पहले दिन 5 विकेट खोकर 224 रन बना लिए हैं. ऐसे में श्रीनिवास और मयंक पूरी तरह जम चुके हैं. यह दोनों खिलाड़ी अगले दिन टीम के स्कोर आगे पहुंचाने में अहम रोल अदा कर सकते हैं.
Mayank Agarwal scores a century in Ranji trophy Semi final against Saurashtra
— Manjunath G Vastrad (@Manju101120) February 8, 2023
POV: Watching my first ever match in live at M.Chinnaswamy Stadium #KAvsSAU #Ranjitrophy pic.twitter.com/RMuhHiT0SZ
Mayank Agarwal ने एक साल पहलेखेला था आखिरी टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 9 फरवरी को नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. इस सीरीज में टेस्ट स्पेशलिस्ट मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को शामिल नहीं किया. जबकि वह शानदार फॉर्म मे चल रहे हैं.बता दें कि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच 12 मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में 4 और 22 रन बनाए थेय इसके बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैंय शुभमन गिल के आने के बाद इस बल्लेबाजों को मौके मिलना बंद से हो गए हैं. लेकिन उन्होंने रणजी में शानदार प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं ध्यान अपनी और आकर्षित किया है कि वह उन्हें दोबारा वापसी के लिए टीम इंडिया मौका दें.