DC vs PBKS: हार के बाद भी मयंक अग्रवाल बने मैन ऑफ द मैच, टीम का हौसला बढ़ाते हुए KL को लेकर दी बड़ी जानकारी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Mayank agarwal-IPL

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के चौथे डबल हैडर मैच में दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) के बीच शाम को खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान ऋषभ पंत ने गेंदबाजी का फैसला करते हुए पंजाब के कार्यवाहक कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank agarwal) को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने मुकाबले को 3 विकेट के नुकसान पर 17.4 ओवर में ही जीत लिया. इस मैच में मिली हार के बाद  भी अच्छी पारी के लिए अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

99 रन की पारी के बावजूद मयंक नहीं जिता पाए टीम को मैच

Mayank agarwal

दरअसल इस मुकाबले में वापसी करते हुए पंजाब की तरफ से सलामी बल्लेबाज मयंक ने शानदार बल्लेबाजी की शुरूआत की. इस मैच में ओपनर के साथ ही वो कप्तान की भी भूमिका निभा रहे थे. राहुल का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. इसलिए उनकी जगह मयंक को कप्तानी सौंपी गई थी.

इस मैच में मयंक अग्रवाल (Mayank agarwal) ने महज 58 गेंद पर नाबाद 99 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत उन्होंने मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. हालांकि शानदार पारी के बाद भी मयंक अपनी टीम को जित नहीं दिला सके. क्योंकि इस मैच में उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका. यहां तक कि, गेंदबाजी के दौरान भी कुछ खास प्रदर्शन टीम की ओर से देखने को नहीं मिला और इस मैच को आसानी से दिल्ली ने जीत लिया.

हार के बाद केएल राहुल ने बढ़ाया टीम का हौसला

publive-image

पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद मयंक अग्रवाल (Mayank agarwal) ने कहा कि,

"केएल राहुल सर्जरी के लिए जा रहे हैं. वह वापसी करेंगे. हम उस विकेट पर 10 रन पीछे थे और उस पावरप्ले के बाद हम पीछे रह गए. एक बल्लेबाज को अंत तक बल्लेबाजी करने की जरूरत थी और आज मेरा दिन था". 

आगे इसी सिलसिले में बात करते हुए मयंक अग्रवाल (Mayank agarwal) ने कहा कि,

"बीच के ओवरों हम उतने रन नहीं बटोर पाए जितने हमें चाहिए थे. हमें दो अंक मिलते तो ज्यादा खुशी होती. लेकिन इस मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद हमें इसे भुलाकर अगले मैच में वापसी करनी होगी.  हरप्रीत की गेंदबाजी भी बहुत अच्छी हो रही है. एकसाथ मिलकर हम सभी को टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा". 

मयंक अग्रवाल दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स