रणजी में मयंक अग्रवाल का कहर देख बदला काव्या मारना का मन, अचानक बना दिया SRH का कप्तान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Mayank Agarwal can be made the captain of SRH for IPL 2024

Mayank Agarwal: 5 जनवरी से रणजी ट्रॉफी का आगाज़ हो चुका है, जिसमें आए दिन कड़े मुकाबले देखनो को मिल रहे हैं. खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट में सीनियर खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ी भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. रणजी के बाद देश में आईपीएल 2024 का आगाज भी होने वाला है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में हिस्सा लेने वाले मयंक अग्रवाल भी रणजी में अपनी टीम कर्णाटक के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन, मयंक को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंप सकती हैं.

Mayank Agarwal को मिल सकती कप्तानी

Mayank Agarwal

आईपीएल 2023 में एडेन मार्करम ने हैदराबाद की कप्तानी की थी. उनकी अगुवाई में टीम ने निराश प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2023 में टीम का सफर 10वें पायदान पर खत्म हुआ था. हैदराबाद ने साल 2023 में केवल 4 ही मैच जीते थे. ऐसे में काव्या मरान मार्करम से कप्तानी छीन कर मयंक दे सकती है. उनके पास आईपीएल खेलने का अच्छा खासा अनुभव है और वे पंजाब किंग्स के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं. बतौर कप्तान मयंक ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है.

आईपीएल में कर चुके हैं कप्तानी

Mayank Agarwal

मयंक अग्रवाल कई सालों से अपनी घरेलू टीम कर्णाटक के लिए भी तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. उनकी अगुवाई में टीम ने बीसीसीआई की कई ट्रॉफी को अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से कप्तानी का भी ज़िम्मा संभाला है और साल 2022 में 14 मैच में कप्तानी करते हुए उन्होंने 7 टीम को 7 मैच जीताए है, जबकि 7 मुकाबले टीम को गंवाने पड़े हैं. इसके अलावा उनका बल्ला इन दिनों शानदार फॉर्म में भी चल रहा है.

शानदार फॉर्म में मयंक अग्रवाल

publive-image

इन दिनों चल रही रणजी ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल का बल्ला बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ 51 रनों की पारी खेली थी, वहीं इसके पहले मयंक ने गुजरात के खिलाफ 109 रन बनाए थे. इसके अलावा वे गोवा के खिलाफ भी 114 रनों की पारी खेल चुके हैं. ऐसे में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भी काव्या मारन उन्हें कप्तानी का ज़िम्मा सौंप सकती हैं.

ये भी पढ़ें: नेपाल ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को 1-1 रन को तरसाया, सांस रोक देने वाले मैच में रौंदा

ये भी पढ़ें: शोएब मलिक ने लगातार 3 नो बॉल करने के लिए बुकि से ली थी ये मोटी रकम, टीम मालिकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फोड़ा भांडा

MAYANK AGARWAL SRH kavya maran IPL 2024 Ranji trophy 2024