6,6,6,6,6,4..., मयंक अग्रवाल ने गेंदबाजों की लगाई क्लास, शतकीय पारी खेल मचाया हाहाकार

Published - 20 Mar 2025, 08:39 AM

mayank agarawal

दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) का घरेलू क्रिकेट करियर शानदार रहा है। कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी, विजय हज़ारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में कई यादगार पारियां खेली है। उनका हालिया घरेलू सीजन में भी शानदार रहा है। इस बीच एक मैच में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) ने छक्के-चौकों की बारिश कर बवाल मचा दिया। इस मुकाबले में उनके बल्ले से एक शानदार लिस्ट ए पारी देखने को मिली।

मयंक अग्रवाल ने खेली बेहतरीन पारी

34 वर्षीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) ने घरेलू क्रिकेट में विस्फोटक प्रदर्शन कर टीम इंडिया (Team India) में एंट्री की थी। कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और टीम में जगह हासिल की। हालांकि, पिछले तीन सालों से वह वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वह टीम में दोबारा जगह नहीं बना पाए हैं। वैसे तो मयंक अग्रवाल ने डोमेस्टिक क्रिकेट में कई यादगार पारियां खेली है, लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2015 में देखने को मिला।

गेंदबाजों को लगाई क्लास

भारत ने 2015 में सात मैचों की लिस्ट ए त्रिकोणीय श्रृंखला की मेजबानी की थी, जिसमें टीम इंडिया ए, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ए शामिल थे। 13 अगस्त को चेन्नई में छठा लिस्ट ए मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ए टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका (IND A vs SA A) से हुआ। टॉस जीतकर डेन विलास ने पहले बल्लेबाजी के लिए उन्मुक्त चंद की अगुवाई वाली टीम को न्योता दिया। जिसके बाद मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) ने कप्तान के साथ शतकीय साझेदारी कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों ने 106 रन बनाए। केशव महाराज ने उन्मुक्त चंद का विकेट झटक इंडिया ए टीम को पहला झटका दिया।

133 गेंदों में बनाए 117 रन

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) ने गेंदबाजों की कुटाई कटते हुए 133 गेंदों में 176 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और पांच छक्के निकले। इसी के साथ उन्होंने अपने लिस्ट ए करियर का बेस्ट स्कोर हासिल किया। उनके अलावा उन्मुक्त चंद ने 64 रन और मनीष पांडे ने 108 रन का योगदान दिया। बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन के दम पर इंडिया ए ने 50 ओवर ने तीन विकेट के नुकसान पर 371 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ए टीम 337 रन ही बना पाई, जिसकी वजह से उन्हें 34 रनों से हार झेलनी पड़ी। वहीं, मयंक अग्रवाल टीम की जीत के हीरो रहे और प्लेयर ऑफ द मैच बने।

यहां देखिए स्कोरकार्ड:

Mayank agarawal

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय ये टीम इंडिया तैयार, 4 कम हाईट वाले खिलाड़ियों को मौका

यह भी पढ़ें: IPL 2025 शुरू होने से पहले ही इन 3 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान, लिस्ट में RR का कप्तान भी शामिल

Tagged:

IND A vs SA A team india Mayank Agarawal