ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी.
लेकिन, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में एक विवाद देखने को मिला था. जिसमें मैथ्यू वेड ने अपना विकेट बचाने के चक्कर में गेंदबाज मार्क वुड को धक्का दे दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मैथ्यू वेड को काफी लानतों का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब जा कर उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
जग-हँसाई के बाद Matthew Wade ने तोड़ी चुपी, मांगी माफी
ऑस्ट्रेलियाई टीम क्रिकेट के मैदान पर स्लेजिंग करने के लिए जानी जाती है. यह बात इंटरनेट के जमाने में किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में इग्लैंड के खिलाफ खेले पहले मुकाबले में मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने एक और नए विवाद को जन्म दे था. जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा गया था.
उन्होंने अपना विकेट बचाने के लिए इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड धक्का दे दिया था. जिसकी वजह से वो कैच नहीं पकड़ पाए थे. वहीं अब इस मामले पर खुद वेड ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि "मैं उस विवादास्पद क्षण के लिए गलत था." हालांकि इससे पहले उन्हें काफी ओलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. तब जाकर उन्होंने इस मामले पर अपनी गलती को स्वीकार किया है.
Matthew Wade admits he was wrong & should have walked in his controversial moment with Mark Wood during the T20 series.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 17, 2022
मैच के दौरान हुआ कुछ ऐसा था
आईसीसी के नियम के मुताबिक कोई भी बल्लेबाज गेंद को छू नहीं सकता और ना ही वह गेंद पकड़ने से किसी खिलाड़ी को रोक सकता है. इसे Obstructing the field यानी फिल्डिंग में बाधा देने के लिए आउट दिया जा सकता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) इन सब हदों को पार करते हुए मार्क वुड धक्का दे दिया. जिसे वीडियो देखने के बाद सरासर चीटिंग कहा जा सकता है.
वीडियों में साफ-शाफ देखा जा सकता है कि शॉट खेलने के बाद गेंद हवा में उपर उठा और इसे लपकने फॉलो थ्रू में मार्क वुड आगे बढ़े. वेट को यह दिख गया था कि गेंद नीचे आ रही है उन्होंने वुड को जानबूझ कर धक्का देते हुए पीछे किया. अगर वो ऐसा नहीं करते तो उन्हें इस शॉट को कैच में तब्दील किया जा सकता था.
He's still playing btw pic.twitter.com/EhQLqYbIwn
— Jazib (@JazibChaudry) October 9, 2022