VIDEO: बेहोशी में मार्क वुड ने अपनी टीम से किया था ऐसा वादा, सर्जरी से पहले पूरा कर अंग्रेजी टीम को दी खुशखबरी

Mark Wood: पाकिस्तान के खिलाफ़ शानदार जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाज़ी को तो लेकिन लम्बे समय बाद चोट से वापसी कर रहे मार्क वुड ने भी घातक गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों की नाम में दम कर दिया. उन्होंने बेहतरीन वापसी करते हुए 156kmph गति से एक गेंद फेंकी जिसके बाद वुड (Mark Wood) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो वापसी के बाद और भी तेज़ गेंदबाज़ी का वादा करते हुए नज़र आ रहे है.

मैं अब भी तेज़ गेंदबाज़ी करूंगा – Mark Wood

VIDEO: बेहोशी में मार्क वुड ने अपनी टीम से किया था ऐसा वादा, सर्जरी से पहले पूरा कर अंग्रेजी टीम को दी खुशखबरी

दरअसल मार्क वुड (Mark Wood) लम्बे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे थे. आईपीएल में 2022 उन्हें लखनऊ की टीम ने बड़ी बोली लगाकर टीम में शामिल किये लेकिन वो चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गये. इसके बाद मार्च महीने में वुड की कोहली की सर्जरी हुई थी. सर्जरी के बाद नींद से जागने के बाद मार्क वुड एनेस्थीसिया के प्रभाव में थोड़े बहके-बहके नजर आए.

इसी दौरान उनका एक वीडियो बनाया गया. मार्क वुड (Mark Wood) से सवाल किया गया कि आपके कंधे में दर्द तो नहीं है? इस पर बेहोशी जैसी हालत में ही मार्क वुड ने कहा- मेरी एल्बो सर्जरी हुई, लेकिन मेरे कंधे दर्द कर रहे हैं. मैं अभी भी फास्ट बॉलिंग करूंगा.

वायरल वीडियो

वापसी के बाद फेंकी 156kmph की आग उगलती गेंद

VIDEO: बेहोशी में मार्क वुड ने अपनी टीम से किया था ऐसा वादा, सर्जरी से पहले पूरा कर अंग्रेजी टीम को दी खुशखबरी

मार्क वुड (Mark Wood) ने सर्जरी के बाद तेज़ गेंदबाज़ी का जो वादा किया था वो उन्हें अपने पहले ही मैच में पूरा किया है. पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मुकाबले में मार्क ने शानदार गेंदबाजी की. उनकी एक गेंद 156kmph की तेज़ गति से फेंकी. इस गेंद पर भले ही उनके कोई विकेट ना मिला हो लेकिन यह तो साफ़ हो जाता है कि मार्क वुड दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाजों में से एक है.  टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनकी वापसी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.

कुछ ऐसा रहा PAK vs ENG का तीसरा मुकाबला

Mark Wood

मुकाबले की अगर हम बात करे तो पाकिस्तान ने टॉस जीत कर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया. इंग्लैंड का पहला विकेट सिर्फ 18 रन पर साल्ट के रूप में गिरा लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया विल जैक ने 22 गेंदों में 40 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी. इसके बाद बेन डकेट और हैरी ब्रूक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के स्कोर को 221 रन पहुंचा दिया.

222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत काफी लड़खड़ाई हुई थी. दोनों सलामी बल्लेबाज़ रिजवान और बाबर सस्ते में आउट हो गये. टीम ने अपने 4 विकेट सिर्फ 28 रन पर खो दिए थे. इसके बाद शान मसूद ने एक छोर पर टिक पर बल्लेबाज़ी की और टीम के लिए जीत की आस बने रहे. वो अंत तक आउट नहीं हुई लेकिन किसी और बल्लेबाज़ का साथ ना मिल पाने की वजह से टीम 158 रन पर आलआउट हो गयी. इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड (Mark Wood) सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये.