भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में जख्म देने वाले ट्रेविस हेड के सिर टूटा मुसीबतों का पहाड़, 4 दिन में अर्श से फर्श पर करियर

Published - 23 Nov 2023, 03:16 PM

भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में जख्म देने वाले Travis Head के सिर टूटा मुसीबतों का पहाड़, 4 दिन में अर्श...

19 नवंबर का दिन टीम इंडिया के फैंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। अहमदाबाद के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने भारतीय फैंस को ऐसा जख्म दिया है, जिसे भुला पाना उनके लिए नामुमकिन है। ट्रेविस हेड ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में शानदार शतकीय बल्लेबाजी कर खिताब ऑस्ट्रेलिया के नाम कर दिया। इस मैच विनिंग परफ़ोर्मेंस के बाद ट्रेविस हेड (Travis Head) के सिर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि क्या है यह पूरा माजरा....

Travis Head के सिर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

Travis Head

भारत के खिलाफ खेले जा रही पांच मैच की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कमान मैथ्यू वेड के हाथों में सौंपी गई है। 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें मैथ्यू वेड ने सबको हैरान कर देने वाली प्लेइंग इलेवन को चयन किया।

उन्होंने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड (Travis Head) को बाहर कर दिया। मैथ्यू हेड ने ट्रेविस हेड की जगह टीम में मैथ्यू शॉर्ट को दी। कप्तान के इस फैसले ने ऑस्ट्रेलियन फैंस को दंग कर दिया। दरअसल, उन्होंने ट्रेविस हेड को पहले मुकाबले में आराम दिया है। हालांकि, उम्मीद है कि वह दूसरे मैच से दोबारा टीम से जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे Travis Head

Travis Head

19 नवंबर को ट्रेविस हेड (Travis Head) ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ खिताबी जीत दिलाई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया ने 50 ओवर में ऑलआउट होकर ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का लक्ष्य दिया। इसके टीम ने ट्रेविस हेड की शतकीय पारी के बूते 43 ओवर में ही हासिल कर लिया। उन्होंने 120 गेंदों में 15 चौकों और चार छक्कों की मदद से 137 रन की यादगार पारी खेली। इसी के साथ कंगारू टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहें।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

ind vs aus indian cricket team Matthew Wade Travis Head
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.