'ट्रॉफी तो हम ही जीतेंगे', टॉप-4 से बाहर बैठी इस टीम के कोच ने किया वर्ल्ड कप जीतने का दावा, फैंस को भी आ जाएगी शर्म

author-image
Alsaba Zaya
New Update
matthew mott said that england can win the world cup 2023

World Cup 2023: भारत में 12 साल बाद हो रहे विश्व कप 2023 का धूम धड़ाका जारी है. आए दिन मेगा इवेंट में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे है. खास बात यह है कि इस बार विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में बड़ी टीमों से ज्यादा छोटी टीमें शानदार खेल दिखा रही हैं और विश्व में अपनी छाप छोड़ रही है. मेगा इवेंट का आधा सफर खत्म हो चुका है. इसी बीच अब तक विश्व कप में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम के कोच ने बड़ी बात कही है. उनका मानना है कि वह विश्व कप जीतेंगे, जबकि उनकी टीम अब तक केवल एक ही मैच को अपने नाम कर पाई है.

World Cup 2023 में कोच का बड़ा दावा

World Cup 2023 (19)

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में अब तक खेले गए मुकाबलों से यह साफ हो गया है कि भारत, न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. हालांकि मेगा इवेंट शुरु होने से पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को सबसे मज़बूत दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब तक इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. टीम ने अब तक खेले गए 4 मैच में 1 मुकाबला अपने नाम किया है और अंक तालिक में 10वें स्थान पर है. इसके बावजूद इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने बड़ा दावा कर दिया है. उनका मानना है कि इंग्लैंड अभी भी विश्व कप जीत सकती है.

हम जीतेंगे वर्ल्ड कप- कोच

World Cup 2023 (20)

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में आने वाले मैच को लेकर मैथ्यू मॉट ने कहा,

"मुझे लगता है कि हम अभी भी विश्व कप 2023 जीत सकते हैं. अब यह साफ हो चुका है कि हमें अब क्‍या करना होगा. हमें हर मैच जीतने की जरूरत है. यह सही है कि हम अच्‍छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. हमें अपने प्रदर्शन के स्‍तर को ऊंचा उठाना होगा.’  

बता दें कि इंग्लैंड को अपना आगामी माैच 26 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ खेलना है.

इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी

publive-image

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था. जिसमें इंग्लैंड को हार का समान करना पड़ा था. वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की. इसके बाद अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन को हरा कर इतिहास रच दिया. इससे पहले इंग्लैंड अफगान से कभी भी नहीं हारी थी. वहीं अपने चौथे मुकाबले में इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों से शिकस्त दिया था.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: फैंस के लिए आई बुरी खबर, मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप से बाहर, ये दिग्गज तेज गेंदबाज करेगा रिप्लेस

England Cricket Team jos buttler World Cup 2023