ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने रजत पाटीदार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने लखनऊ के खिलाफ नाबाद 112 रनों की शानदार पारी खेली. कोई भी उनकी इस पारी की तारीफ किए बिना रह नहीं पा रहा है. वैसे पाटीदार तारीफ के हकदार भी हैं. उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से आरसीबी को दूसरे क्वालीफायर में पहुंचा दिया है.
Matthew Hayden ने की रजत पाटीदार की जमकर तारीफ
आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने लखनऊ के खिलाफ शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने नाबाद 112 रनों की शानदार पारी खेली.जिसे देखने के बाद हर कोई उनका दीवाना हो गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन (Matthew Hayden) ने रजत पाटीदार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,
'रजत पाटीदार ने वो काम किया जो संजू सैमसन नहीं कर सके. अगर आप उनके स्कोरिंग एरिया को देखें तो, उन्होंने ऑन साइड में कुछ बड़े शॉट लगाए और ऑफ साइड में भी आकर्षक शॉट खेले. उनकी ये पारी काफी लाजवाब थी'
संजू सैमसन पर Matthew Hayden ने साधा निशाना
पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) का मानना है कि रजत पाटीदार ने लखनऊ के खिलाफ काफी सूझबूझ का परिचय दिया. उन्होंने मैदान के हर कोने में रन बटोरे. रजत ने पारी के दौरान कोई गलती नहीं की. जिससे की गेंदबाज उनका विकेट झटक सके. उन्होंने नाबाद 112 रनों की शानदार पारी खेलकर बता दिया कि, वह एक लंबी रेस का घोड़ा है. आईपीएल में आगे तक जाएंगे.
संजू सैमसन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में 26 गेंद पर 47 रनों की पारी खेली थी. हालांकि जब ऐसा लगा कि वो पूरी तरह से सेट हो गए हैं तभी वो आउट हो गए. उस मैच में राजस्थान रॉयल्स को हार का भी सामना करना पड़ा. जबकि दूसरी तरफ रजत पाटीदार आखिर तक क्रीज पर टिके रहे और शतक लगाकर अपनी टीम को विशाल स्कोर बनाकर दिया.