ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग का चयन का किया है. इस प्लेइंग इलेवन में उन्होंने भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया है और वहीं कुछ दिग्गजों को जरूर मौका दिया है. लेकिन, मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) की इस टीम में ज्यादातर ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ियों पर उन्होंने यकीन किया है.
कंगारूओं पर जताया भरोसा
दरअसल पूर्व दिग्गज क्रिकेटर की इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को उन्होंने जगह नहीं दी है. उन्होंने ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर यकीन जताया है. इस पूर्व कंगारू खिलाड़ी की गिनती ऑस्ट्रेलिया के महानतम क्रिकेटरों में होती है. उन्होंने अपने दौर में टीम को कई मैचों में शानदार बल्लेबाजी की बदौलत जीत दिलाई है.
मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) कुछ वक्त पहले ही ICC के यूट्यूब चैनल पर अपनी फेवरेट वर्ल्ड कप टीम का चयन किया था. उन्होंने इस टीम में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों शामिल किया है. अपनी टीम में 4 कंगारू खिलाड़ियों के साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया है. उनकी इस टीम में तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को एंट्री मिली है.
इन 2 भारतीयों को मिली ऑलटाइम XI में जगह
भारतीय टीम से पूर्व क्रिकेटर ने वीरेंद्र सहवाग बतौर ओपनर इस प्लेइंग इलेवन टीम का हिस्सा बनाया है. तो वहीं नंबर 4 पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को उन्होंने जगह दी है. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम इंडिया की ओर से उन्होंने एक भी भारतीय खिलाड़ी को इस ऑलटाइम इलेवन में शामिल नहीं किया है.
वीरेंद्र सहवाग का साथ देने के लिए मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने एडम गिलक्रिस्ट को बतौर सलामी बल्लेबाज चयन किया है. वहीं नंबर 3 की पोजिशन पर रिकी पोंटिंग को उतारा है. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस को उन्होंने बतौर ऑलराउंटर अपनी इस टीम में जगह दी है. हेडन की टीम में 2 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर शामिल हैं.
कुछ ऐसी है हेडन की ऑलटाइम इलेवन
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), वीरेंद्र सहवाग (भारत), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), सचिन तेंदुलकर (भारत), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), वसीम अकरम (पाकिस्तान), मुथैया मुरलीथरन (श्रीलंका).