"अब हम भारत में विश्वकप जीतेंगे", Matthew Hayden ने फाइनल हारी पाकिस्तान टीम को दिया हौसला, ड्रेसिंग रूम का VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Matthew Hayden Pakistani Dressing Room after Final

पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है। जोस बटलर की इंग्लैंड टीम ने बाबर आज़म की अगुवाई वाली टीम को फाइनल मैच कड़ी शिकस्त दी। जिसके चलते टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बड़ी हार के बाद पाकिस्तान टीम के मेंटर मैथ्यू हेडन (Mathew Hayden) निराश होने की बजाय  खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करते नजर आए। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का हौंसल बढ़ाते हुए देखा गया।

Mathew Hayden आए पाकिस्तान टीम की हौसला आफजाई करते नजर

Mathew Hayden

दरअसल, आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक मैथ्यू हेडन का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में मौजूद हैं, जहां वह टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहते हैं कि,

"इसे एक महीने पहले की बात करें जब आप सभी मेरे घर पर खाने के लिए आए थे, तो मैंने कहा था कि मुझे विश्वास था कि आप विश्व कप जीतेंगे। मुझे अब भी आप सभी पर पूरा भरोसा है, कुछ भी नहीं बदला है। मुझे अभी भी यकीन है कि पाकिस्तान की इस नई टीम में विश्व कप जीतने की क्षमता है। और मुझे विश्वास है कि इस टूर्नामेंट से कैसे आगे बढ़ना है, इस बारे में भी हमारे पास प्लान है।" 

यहां देखें वीडियो - 

Pakistan Team को जश्न मनाने की जरूरत है: Mathew Hayden

pakistan cricket team

मैथ्यू ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि टीम को अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए जश्न मनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा,

"इस टूर्नामेंट के अच्छे प्रदर्शन को सेलिब्रेट करने का समय है और पिछले महीने में हुई कुछ कमजोरियों में सुधार लाने की जरूरत है।अगले साल भारत में विश्व कप होना है, हमें इस प्रदर्शन को बरकरार रखना है। ताकि हम जीत का जश्न मना सके। मुझे फाइनल मैच में हारने का दुख है, लेकिन हकीकत है कि हम काफी नजदीक थे। हमें आप पर गर्व है, आपने शानदार प्रदर्शन किया, आपके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए धन्यवाद।"

अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन का टारगेट दिया, जिसको इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवर में ही हासिल कर लिया। परिणामस्वरूप पाकिस्तान को 5 विकेट से इस अहम मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की इस जीत में बेन स्टोक्स और सैम करन की अहम भूमिका रही।

babar azam T20 World Cup 2022 Mathew Hayden PAK vs ENG