अपनी टीम को बल्कि एमएस धोनी को अपने क्रिकेट करियर का भगवान मानता है ये विदेशी खिलाड़ी, बयान सुनकर दंग रह जाएंगे माही

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Matheesha Pathirana said When I went to CSK I was a kid no one knew me and then MS Dhoni trained Me (2)

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी छवि एक सफल कप्तान के अलावा सफल बल्लेबाज़ के रूप में बनाई हैं. आईपीएल 2023 में कई मौकों पर देखा गया था कि वह मैच के बाद अपने जूनियर खिलाड़ियों को क्रिकेट का गुर सिखाते हुए नज़र आए थे. उन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान कई खिलाड़ियों को तैयार किया है और शायद इसलिए ही उन्हें दुनिया के अलग अलग देशों से उभरते हुए खिलाड़ी अपना आदर्श मानते हैं. इस कड़ी में एक और खिलाड़ी का नाम शामिल हुआ. इस खिलाड़ी ने अब एमएस धोनी (MS Dhoni) की शान में जमकर कसीदे पढ़े हैं.

इस विदेशी खिलाड़ी ने की धोनी की तारीफ

Matheesha Pathirana (3)

एमएस धोनी (MS Dhoni) की तारीफ किसी और ने नहि बल्कि सीएसके के तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना ने कि है. उन्होंने हाल ही में बताया कि वह माही की वजह से क्रिकेट की बारिकियों को समझ पाए हैं. उनका मानना है कि कैप्टन कूल की वजह से ही उनके करियर में चार चांद लग पाया है. बता दें कि मथीशा पथिराना फिलहाल लंका प्रीमियर लीग में शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं.

धोनी ने मुझे प्रशिक्षित किया- मथीशा पथिराना

Matheesha Pathirana (2)

मथीशा पथिराना ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के बारे में बात करते हुए कहा कि,

"जब मैं सीएसके में गया था. तब मैं काफी छोटा था, उस समय मुझे कोई भी नहीं जानता था. तब धोनी ने मुझे प्रशिक्षित किया और बहुत कुछ सिखाया. वह बहुत विनम्र हैं मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है".

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब किसी विदेशी खिलाड़ी ने एमएस धोनी की तारीफ की है. इससे पहले इंग्लैंड के धमाकेदार ऑलराउंडर सैम करन भी उनकी शान में कसीदे पढ़ चुके हैं. जब वह एक समय सीएसके का हिस्सा थे तब सैम खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. ऐसे में एमएस धोनी ने उन्हें क्रिकेट की बारिकियों का समझाया था.

आईपीएल 2023 में मथीशा पथिराना का प्रदर्शन

Matheesha Pathirana (1)

आईपीएल 2023 में मथीशा पथिराना ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने  12 मैच खेलते हुए 8.01 की इकॉनमी रेट के साथ 371 रन खर्च करते हुए 19 विकेट हासिल किया था. सीएसके के लिए उन्होंने डेथ ओवर में किफायती गेंदबाज़ी की थी. वहीं साल 2022 मे उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने 2 मैच में केवल 2 बल्लेबाज़ को अपना शिकार बनाया था.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

MS Dhoni Sri Lanka Cricket team Matheesha Pathirana IPL 2023