CSK को लगा तगड़ा झटका, दीपक चाहर और मुस्तफिजुर के बाद अब ये खतरनाक गेंदबाज भी IPL 2024 से हुआ बाहर
Published - 05 May 2024, 12:20 PM

Table of Contents
CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स का आईपीएल 2024 (IPL 2024) में औसत प्रदर्शन रहा है. टीम सीजन के अपने 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार के साथ 5 वें नंबर पर है. सीएसके (CSK) को प्लेऑफ में पहुँचने के लिए लीग के सभी बाकी 4 मैच जीतने हैं. इसके लिए टीम के सभी अहम खिलाड़ियों का फिट रहना जरुरी है लेकिन 11 वें मैच से पहले ही टीम को बड़ा और तगड़ा झटका लगा है. टीम को अकेले दम जीत दिलाने की क्षमता रखने वाला गेंदबाज इंजर्ड होकर लीग से लगभग बाहर हो चुका है.
सीएसके के लिए बुरी खबर ने दी दस्तक
- सीएसके (CSK) को आईपीएल 2024 में लीग की अपनी आखिरी 4 मैच जीतने और प्लेऑफ में पहुँचने के लिए तेज गेंदबाज मथिशा पाथिराना (Matheesha Pathirana) की सबसे ज्यादा जरुरत थी.
- पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ही पाथिराना हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से अपने देश श्रीलंका लौट गए हैं.
- आईपीएल के आखिरी चरण में इंजर्ड होने के बाद अब बहुत ही कम उम्मीद है कि वे इस सीजन में फिर से टीम से जुड़ पाएंगे. पाथिराना का जाना टीम के लिए और उसकी प्लेऑफ में पहुँचने के लिए बड़ा झटका है.
आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
- मथिशा पाथिराना (Matheesha Pathirana) एक ऐसे तेज गेंदबाज के रुप में उभरे हैं जिन्होंने अकेले दम सीएसके (CSK) को मैच जीताए हैं.
- पाथिराना को हिट करना किसी भी बल्लेबाज काफी मुश्किल होता है और अक्सर वे काफी किफायती साबित होते हैं.
- आईपीएल 2024 में पाथिराना ने 6 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.68 रही है जो रनों के अंबार वाले इस सीजन में बहुत अच्छी मानी जाएगी.
ये भी पढ़ें- “वो ऑस्ट्रेलियाई नहीं…”, डेविड वॉर्नर को लेकर इस कंगारू खिलाड़ी तोड़ी चुप्पी, दे डाला सनसनीखेज बयान
टीम को तीसरा झटका
- मथिशा पाथिराना (Matheesha Pathirana) का जाना सीएसके (CSK) के लिए सीजन में दूसरा बड़ा झटका लगा है.
- इनसे पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी टीम का साथ छोड़ चुके हैं. वे नेशनल ड्यूटी निभाने के लिए बांग्लादेश लौट गए हैं.
- दीपक चाहर भी इंजर्ड होकर सीजन से लगभग बाहर हैं. मुस्तफिजुर, चाहर और पाथिराना के अलग हो जाने से सीएसके की गेंदबाजी काफी काफी कमजोर हो गई है.
- गेंदबाजी की आक्रामकता और धार ही खत्म हो गई है. इसका नुकसान टीम को आगे के मैचों में उठाना पड़ सकता है.
- इन तीनों गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में सीएसके को अब अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों पर निर्भर रहना होगा और उन्हीं से करिश्माई प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी. शार्दुल ठाकुर और तुषार देशपांडे पर बेहतर गेंदबाजी का भार रहेगा.
ये भी पढ़ें- शिवम दुबे को टी20 विश्व कप 2024 में मौका देकर रोहित-द्रविड़ ने की बड़ी गलती, ये 3 खिलाड़ी थे मौका पाने के असली हकदार
Tagged:
Matheesha Pathirana csk IPL 2024 Matheesha Pathirana Injury