RCB: क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के को की बरसात होना फैंस के रोमांच में चार चांद लगा देता है. खासकर टी20 प्रारूप में. इस फॉर्मेट में बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिले हैं. जिन्हें आसानी से चेज भी किया जा चुका है. लेकिन, क्या अपने कभी इस बात की कल्पना की है? फाइनल जैसे अहम मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में 229 रनों का पीछा करने वाली टीम सिर्फ 16 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई. हालांकि ऐसा हुआ है. जी हां, शायद! यह जानकर आपको थोड़ा अटपटा लग सकता है. कभी 36 रन पर ऑलआउट होकर शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाने वाली टीम आरसीबी को किस टीम ने टक्कर दे दी है आइये जानते हैं.
महज 16 रन पर ढेर हुई इस टीम ने तोड़ा RCB का रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे घरेलू ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता (Zimbabwe Domestic Twenty20 Competition) का फाइनल मुकाबला मशोनलैंड ईगल्स बनाम डरहम (Mashonaland Eagles vs Durham) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में अजीब गरीब स्कोर देखने को मिला. मशोनलैंड ईगल्स की टीम को जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य मिला. जिसके जवाब में ईगल्स महा घटिया प्रदर्शन करते हुए महज 16 रनों पर ही ढेर हो गई है और डरहम ने इस मैच को 213 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. वहीं RCB के नाम दर्ज होने शर्मनाक रिकॉर्ड भी टूट गया है.
खाता तक नहीं खोल सके 5 बल्लेबाज
क्रिकेट के लिए शर्मनाक बात यह कि इस टीम का कोई बल्लेबाज 5 रनों आकंड़ा पर नहीं कर सका. जबकि हैरान कर देने वाली बात यह कि 5 बल्लेबाज ऐसे हैं जो अपना खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर आउट हो गए. तीन बल्लेबाजों ने बड़ा साहस दिखाते हुए 2 रन बनाएं. जबकि इस लिस्ट में 2 बैटर्स ऐसे हैं जिन्होंने सर्वाधिक 4 रनों पारी खेली. बता दें कि जिम्बाब्वे घरेलू ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता में हुआ यह कारनामा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मैच को देखने के बाद लोगों को एक बार फिर RCB टीम की याद आ गई है.
Durham vs Eagles: डरहम ने जीता फाइनल खिताब
मशोनलैंड ईगल्स बनाम डरहम (Mashonaland Eagles vs Durham) के बीच खेले गए मुकाहबले में कप्तान एलेक्स लीज़ (Alex Lees) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. डरहम ने 20 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 229 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
वहीं इस लक्ष्य के जवाब में मशोनलैंड ईगल्स ((Mashonaland Eagles) की शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए 16 रनों पर ऑल आउट हो गई. यह टी20 क्रिकेट में किसी टीम का सबसे कम तीसरा स्कोर हैं. वहीं डरह ने 213 से इस फाइनल मैच को जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.
यह भी पढ़े: “दोनों बिना कान्ट्रैक्ट के भी…” ईशान और श्रेयस को लेकर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, बताया कैसे होगी वापसी