टी20 विश्व कप (T20 world cup) में भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम (New Zealand) टीम की ओर से सबसे ज्यादा टीम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले और रन बनाने वाले बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल चोटिल (Martin Guptill Injured) इंजर्ड हो गए हैं. भारत के खिलाफ अब उनकी जगह किस खिलाड़ी को उतारा जाएगा इसे लेकर लगातार सस्पेंस जारी है.
फर्ग्यूसन चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से हो चुके हैं बाहर
दअरसल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में ही इस कीवी खिलाड़ी को पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी. मैच के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की एक गेंद उनके अंगूठे में आकर सीधे लगी थी. इसके बाद वो 17 रन बनाकरअपना विकेट दे बैठे थे. इस मुकाबले के खत्म होने के बाद कोच गैरी स्टीड (Gary Steed) ने अपने बयान में कहा था कि हम देखेंगे कि उनकी चोट कितनी गहरी है.
हालांकि, वो दर्द में नजर आ रहे हैं और मुझे लगता है कि अगले 24 से 48 घंटे अहम होंगे. बता दें कि न्यूजीलैंड टीम (New Zealand) के लिए यह दूसरा सबसे बड़ा झटका है. मार्टिन गुप्टिल से पहले तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
कोच ने गुप्टिल के चोट पर दी अपडेट
इसके साथ ही न्यूजीलैंड (New Zealand) के कोच स्टीड ने इस बात को लेकर नाराजगी भी जाहिर की है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की तकनीकी समिति ने एडम मिल्ने को फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्वीकार नहीं किया है. यही कारण है कि मिल्ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में नहीं खेल पाए थे. इस बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि
"हमने अपने रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को लेकर आईसीसी से काफी चर्चा की. लेकिन, बात बनी नहीं. हमारे लिए यह बात निराश करने वाली है. क्योंकि मिल्ने चोटिल फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट के रूप में सबसे जरूरी खिलाड़ी थे. हम इस मसले पर आईसीसी से दोबारा बात करेंगे."
भारत के खिलाफ होने वाला मुकाबला अहम- स्टीड
हालांकि भले ही पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन, कोच स्टीड अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा कि
"हमारी टीम ने अच्छी लड़ाई लड़ी. लेकिन, अब आगे की राहें मुश्किल होंगी. क्योंकि दूसरे स्थान के और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कई और टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी. अब पाकिस्तान ग्रुप में टॉप पर रहने का सबसे प्रबल दावेदार है.
जबकि अन्य टीमों में दूसरे स्थान पर कब्जा करने की जंग जारी रहेगी. ऐसे में भारत के साथ हमारा मुकाबला और भी अहम हो जाता है. अगर हम भारत को शिकस्त देने में सफल होते हैं को तो हम फिर से पटरी पर लौट आएंगे".
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, Lockie Ferguson हुए टूर्नामेंट से बाहर