WTC Final में ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी 296 रनों पर ऑलआउट हो गई. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रनों की बढ़त मिली है. खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी नें डेविड वॉर्नर के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया. जिसके बाद अगले बल्लेबाज के रूप में मार्कस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को बैटिंग करने के लिए आना था.
लेकिन वह ड्रेसिंग रूम के बाहर कुर्सी पर पैर फहलाकर खराटे ले रहे थे. जो पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Marnus Labuschagne ड्रेसिंग रूप के बाहर ले रहे थे खराटे
ओवल के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों टीम के खिलाड़ी WTC Final का खिताबी मुकाबला जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.
इस महामुकाबले के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आ चुकी है. टीम इंडिया शानदार गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर को 1 रन पर पवेलियन की राह दिखा दी है. लेकिन इस दौरान एक मजेदार नजारा देखने को मिला.
WTC Final :कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
हुआ कुछ यूं था कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के चौथे ओवर के दौरान वॉर्नर सिराज की गेंद पर आउट हो जाते हैं. अगले बल्लेबाज के रूप मेंमार्कस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को बैटिंग करने के लिए आना था. लेकिन वह ड्रेसिंग रूप के बाहर कुर्सी पर पैर फहलाकर सो रहे थे. तभी वॉर्नर आउट हो जाते हैं. जिसके बाद वह जल्दी-जल्दी उठते हैं और बल्ला उठाकर मैदान में आने भागना शुरू कर देते हैं. यह पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां देखें पूरा वीडियो..
Mohammed Siraj gatecrashes Marnus Labuschagne's sleep 🤣😂
📸: Disney + Hotstar pic.twitter.com/f2InAuplFW
— 𝚂𝚘𝚕𝚘_𝚙𝚞𝚛𝚞𝚜𝚑𝚘𝚝𝚑𝚊𝚖_7 (@lpurushothamre1) June 9, 2023