VIDEO: केएस भरत बने सुपर-मैन, 5 सेकंड तक हवा में उड़कर जमीन से 2 इंच ऊपर लपकी गेंद, डेविड वॉर्नर भी रह गए दंग
Published - 07 Jun 2023, 12:59 PM

WTC Final: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) को 7 जून से लंदन के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुए डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच के लिए टीम की अंतिम एकादश में शामिल किया। ईशान किशन को नजरअंदाज कर उन्होंने केएस भरत (KS Bharat) को तवज्जो दी और वह कप्तान की उम्मीदों पर खरे भी उतरे। पहला सेशन खत्म होने से पूर्व उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाड़क सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर का कैच लपक भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
KS Bharat ने भारत को दिलाई बड़ी सफलता
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की। सधी हुई बल्लेबाजी कर उन्होंने टीम के लिए रन बटोरे और मार्नस लाबुशेन के साथ 61 रन की साझेदारी की। लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने इस पार्ट्नर्शिप को तोड़ ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया। कंगारू टीम की पारी के 22वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए शार्दुल ठाकुर आए।
चौथी गेंद उन्होंने डेविड वॉर्नर को डाली। गेंदबाज द्वारा डाली गई छोटी लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया। हालांकि, बॉल टप्पा खाकर तेजी से बल्लेबाज के ग्लव्स को लगकर विकेटकीपर की ओर चली गई। केएस भरत (KS Bharat) ने बिना कोई गलती करे अपने दाएं ओर डाइव लगाई और एक शानदार कैच लपका। जिसके बाद डेविड वॉर्नर को निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम का खेमा जश्न मनाता नजर आया। डेविड वॉर्नर ने 60 गेंदों पर 43 रन बनाए। इस पारी के बूते कंगारू टीम लंच ब्रेक होने से पहले दो विकेट के नुकसान पर 76 रन बना सकी। टीम ने पहला विकेट उस्मान ख्वाजा के रूप में खोया। जो अपना खाता खोलने में नाकाम रहे।
यहां देखिए वीडियो:
What a terrific catch by KS Bharat. #WTCFinal2023 | #WTCFinal | #INDvsAUS pic.twitter.com/mwDtppvEF6
— Gøwtham (@Gowthiss) June 7, 2023
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़