भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ना आना होगा काफी निराशाजनक : मार्नस लाबुशेन
Published - 06 May 2020, 05:49 AM

Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का ऐसा मानना है कि अगर साल के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाती है तो यह निराशाजनक होगा. गौरतलब है कि 2020-21 में टीम इंडिया को तीन T20I, तीन एकदिवसीय और चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होना है.
तीन ट्वेंटी-20I मैचों की सीरीज की शुरुआत टी20 विश्व कप से ठीक पहले 18 अक्टूबर से खेली जाने वाली थी.
कोरोना वायरस ने खड़ी की मुसीबत
पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की महामारी से परेशान है. इस जानलेवा वायरस ने सभी को घर के अंदर कैद होने पर मजबूर कर दिया हैं. कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति ने टी20 विश्व कप की मेजबानी के साथ-साथ, भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी सवालियां निशान खड़े कर दिए है.
वैसे आप सभी को बताते चले कि अगर भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सका, तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इसका बहुत बड़ा नुकसान देखने को मिलेंगा. अगर भारत दौरा रद्द हुआ तो ऑस्ट्रेलिया को 3 अरब और 78 करोड़ से भी अधिक का कर्ज मिलेगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा रद्द होने की स्थिति में होने वाले नुकसान के सुरक्षा कवच के तौर पर 3 अरब और 78 करोड़ का कर्ज मंजूर करा लिया है.
लाबुशेन ने कही ये बात
मार्नस लाबुशेन ने एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ''इसका मतलब यह होगा कि हम क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे जो मेरे लिए, टीम के लिए और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी हानिकारक होगा. सब कुछ इतनी तेजी से बदल रहा कि कुछ अंदाज लगना मुश्किल है, उम्मीद है कि चीजें जल्द सही होगी.’’
"सब कुछ इतनी तेज़ी से बदल रहा है, इसलिए मेरी उंगली पर बहुत मुश्किल है कि कैसे सब कुछ पैन करने जा रहा है. उम्मीद है कि यह अच्छी तरह से पैन करता है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो यह बहुत निराशाजनक होगा."
ऑस्ट्रेलिया में ऐसा है कोरोना का हाल
ऑस्ट्रेलियाई सरकार कोरोना वायरस को नियंत्रण में रखने में कामयाब रही है. देश में अब तक 6800 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 100 से कम लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
Tagged:
मार्नस लाबुशेन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया