VIDEO: पाकिस्तान दौरे के लिए मार्नस लाबुशेन कर रहे हैं अलग अंदाज़ में प्रैक्टिस, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

author-image
Rahil Sayed
New Update
Marnus Labuschagne

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) अपने आप को पाकिस्तान दौरे के लिए जमकर तैयार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आपको ये जानकार हैरानी होगी कि ये खिलाड़ी अभ्यास मैदान में नहीं बल्कि अपने घर में ही कर रहा है. जी हां, मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) पाकिस्तान की घातक स्पिन वाली पिचों के लिए खुद को, अपने घर में ही तैयार कर रहे हैं. हालांकि 24 साल के लंबे समय के बाद ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है, जिसको ऑस्ट्रेलिया जीत कर यादगार बनाना ज़रूर चाहेगी.

पाकिस्तान दौरे के लिए Marnus Labuschagne कर रहे हैं अजीबो-गरीब अभ्यास

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान क्रिकेट के तीनों प्रारूप खेलने जा रही है. 1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया अब एक बार फिर पाकिस्तानी ज़मीन पर खेलती हुई नज़र आएगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट स्क्वाड की भी घोषणा हो गई है जिसमें मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) भी बखूबी शामिल है. ऐसे में लाबुशेन वहां की चुनौतीपूर्ण स्पिन गेंदबाज़ी वाली पिचों के लिए अपनी घर की बालकनी में ही ज़बरदस्त अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल, उन्होंने अपनी घर की बालकनी को एक क्रिकेट प्रैक्टिस रूम में कन्वर्ट कर दिया. जिसमें मार्नस ने एक रबड़ की मैच बिछा रखी है. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने रबड़ की मैट पर एल्युमीनियम शीट भी डाल रखी है, जिससे बॉल का टप्पा जब उन पर पड़ेगा तो गेंद हरकत करेगी, अतिरिक्त उछाल लेगी. कुछ इसी प्रकार की गेंदों का सामना ऑस्ट्रेलियाई टीम को पाकिस्तान की पिचों पर करना पड़ेगा. तो इसीलिए मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) खुद को उसी तरह की परिस्थितियों में डालकर पूरी मेहनत से अभ्यास कर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरे का शेड्यूल

Aus vs Pak

टेस्ट सीरीज़

- पहला टेस्ट मैच- 4 मार्च, रावलपिंडी

- दूसरा टेस्ट मैच- 12 मार्च, कराची

- तीसरा टेस्ट मैच- 21 मार्च, लाहौर

वनडे सीरीज़

पहला वनडे मुकाबला- 29 मार्च, रावलपिंडी

दूसरा वनडे मुकाबला- 31 मार्च, रावलपिंडी

तीसरा वनडे मुकाबला- 2 अप्रैल, रावलपिंडी

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एकमात्र ही T20I मुकाबला खेला जाएगा, जिसका आयोजन भी रावलपिंडी में ही किया जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ का स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्कॉट बोलैंड, एस्टन एगर, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, मार्कस हैरिस, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियॉन, मिचेल मार्श, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और मिचेल स्वीपसन, ट्रेविस हेड और कैमरन ग्रीन.

पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ का स्क्वाड: बाबर आजम (कप्तान),मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्लाह शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमामुल हक, मोहम्मद नवाज, नौमान अली, साजिद खान, सउद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद. रिजर्व: कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, यासिर शाह.

Marnus Labuschagne