VIDEO: विराट कोहली के थप्पड़ शॉट से बाल-बाल बची लाबुशेन की खोपड़ी, तो फटी रह गई कंगारुयों की आंखे

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Virat Kohli के थप्पड़ शॉट से बाल-बाल बची लाबुशेन की खोपड़ी, तो फटी रह गई कंगारुयों की आंखे

भारतीय टीम के बल्लेबाजो ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में अपनी लाजवाब बल्लेबाजी से जान फूंक दी है। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल ने भी अपनी बल्लेबाजी के तेवर दिखाना शुरू कर दिया है।

उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से कंगारू टीम के गेंदबाजो की धज्जियां उड़ा कर रख दी। वहीं किंग कोहली अपने दोहरे शतक की तरफ अग्रसर हो गए है। इस बीच विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें टेस्ट क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज मार्नस लबुशेन उनके एक शॉट से घायल होने से बाल-बाल बचे है।

Virat Kohli के थप्पड शॉट से बचे लबुशेन

No description available.

विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोहली ने अपने करियर का 28 शतक जड़ा और इंटरनेशनल क्रिकेट का 75वां सैंकेड़ा जड़ा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) के थप्पड़ शॉट से लाबुशेन बाल-बाल घायल होने से बचे है। दरअसल, पारी का 167वां ओवर चल रहा था।

उस वक्त तक किग कोहली और भी ज्यादा खतरनाक हो चुके थे और उन्हें आउट करना कंगारूओं के बसकी बात नहीं लग रही थी। तभी गेंद की कमान स्मिथ ने नेथन लायन को एक बार फिर सौपी। लेकिन, ओवर की दूसरी गेंद पर ही कोहली ने उनका स्वागत दनदनाते चौके के साथ किया।

इसी चौके की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के धुरंधर बल्लेबाज लबुशेन चोटिल होने से बच गए। बता दे कि, लाबुशेन शॉर्ट लेग पर फिल्डिंग कर रहे थे। उसी समय कोहली ने लेग साइड की तरफ एक तेज शॉट खेला। यह शॉट उनके सिर के ऊपर से गुजरा। अगर वह अपने सिर को नीचे नहीं झुकाते तो उनकी गंभीर चोट भी लग सकती थी।

https://twitter.com/javedan00643948/status/1634856348839215107?s=20&fbclid=IwAR0A7QmKzr5t8CKYosTxcIfLoDd2moUBjoCL3bsCZmtpDI9jNZIQC4Bteks

भारत ने बनाई बढ़त

1205 दिन- Virat Kohli ने खत्‍म किया शतक का सूखा, टेस्‍ट में 28 तो करियर का जड़ा 75वां अंतरराष्‍ट्रीय शतक - virat kohli test century after 3 years in ahmedabad test ind

भारतीय टीम ने कंगारूओं की चौथे मुकाबले में जमकर कुटाई कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई के द्वारा दिए गए 480 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने गिल और कोहली के शतक बूते हासिल कर लिया है और भारत ने खबर लिखे जाने तक 164 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 560 रन बना लिए है। भारत ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में 80 रनों की बढ़ते भी बना ली है। वहीं क्रीज पर कोहली (Virat Kohli) और अश्विन खेल रहे है।

Virat Kohli team india ind vs aus Border gavaskar Trophy 2023