भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन मार्क वुड (Mark Wood) ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से नया विवाद छिड़ गया है. इस घटना के सामने आने के बाद वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. क्या है पूरी खबर, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए....
बॉल टेम्परिंग के मामले पर सहवाग और आकाश चोपड़ा की आई प्रतिक्रिया
भारतीय बल्लेबाजी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बना हुआ है. जिसमें इंग्लिश तेज गेंदबाज टेम्परिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. अंग्रेजों की इस हरकत पर पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग और आकाश चोपड़ा (aakash chopra) का गुस्सा फूट पड़ा है. दोनों ने इस हरकत पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं.
वीरेंदर सहवाग (virender sehwag) ने मार्क वुड (Mark Wood) की इस हरकत पर मजाकिया अंदाज में सवाल उठाए हैं. उन्होंने बॉल को टेंपर करते वक्त की एक तस्वीर को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक शानदार कैप्शन भी लिखा है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि, यह क्या हो रहा है. क्या यह इंग्लैंड के खिलाड़ियों का कोविड निवारक उपायों से गेंद से छेड़छाड़ है?
Yeh kya ho raha hai.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2021
Is it ball tampering by Eng ya covid preventive measures 😀 pic.twitter.com/RcL4I2VJsC
इस वीडियो में देख सकते हैं आप पूरा मामला
तो वहीं आकाश चोपड़ा कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए लिखा कि, क्या यह बॉल टेंपरिंग है? इससे पहले मैच के तीसरे दिन केएल राहुल पर दर्शकदीर्घा से शेम्पेन की बॉटल के ढक्कन फेंकने का मामला सामने आया था. जबकि चौथे दिन विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच हॉट टॉक हुई.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, दो इंग्लिश खिलाड़ी अपने जूतों से गेंद से छेड़छाड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रॉरी बर्न्स (Rory Burns) और मार्क वुड (Mark Wood) हैं. एक तरफ जहां गेंद के पास पहुंचने के बाद वुड पैर सें गेद को बर्न्स की तरफ धकेलते हैं. तो वहीं बर्न्स उसे अपने जूतों से दबा देते हैं. इस मामले पर सवाल उठने के बाद ब्रॉड ने इस पर सफाई दी है.
https://twitter.com/Alfie_Bower7/status/1427055430816215041?s=20
ब्रॉड ने अपनी टीम का किया बचाव
सीरीज से बाहर हो चुके तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड चोटिल होने के बाद पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. लेकिन, इस समय वो कॉमेंट्री कर रहे हैं. जब मार्क वुड (Mark Wood) का मामला गरमाया तो ट्विटर के जरिए अपनी टीम का बचाव करते हुए ब्रॉड ने कहा कि, मेरा मानना है वो गेंद को किक करते हैं. लेकिन, रोरी बर्न्स गेंद को रोकने में असफल होते हैं और गलती से गेंद उनके जूतों के नीचे आ जाती है. तस्वीर की बजाय वीडियो देखेंगे तो मामला ज्यादा स्पष्ट दिखाई देगा.