WI vs ENG: Mark Wood को मैदान पर खुद की टीम ने किया नजरअंदाज, तो गेंदबाज ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Shilpi Sharma
New Update
केएल राहुल का चेला बनेगा टीम इंडिया के लिए खतरा, नाम सुनते ही रोहित-विराट के फूलते हैं हाथ-पांव

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (WI vs ENG) बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस बीच मार्क वुड (Mark Wood) का एक वीडियो काफी ज्यादा चर्चाओं में है. जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. विंडीज के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए अंग्रेजी टीम ने 311 रन बनाए. जिसके जवाब में उतरी वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए हैं. मैच के दूसरे दिन की बात है जब इंग्लैंड टीम फील्डिंग के लिए उतरी थी. उसी दौरान मार्क वुड (Mark Wood) ने ऐसा कुछ रिएक्शन दिया, जिसे देखकर हर कोई ठहाके लगाने लगा.

वुड का ये वीडियो देख नहीं रोक सकेंगे अपनी हंसी

Mark Wood glares at England teammates after being left out of huddle

दरअसल मैदान पर इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ जब झुंड बनाकर आगे की रणनीति के बारे में प्लान कर रही थी तब अंग्रेजी तेज गेंदबाज बाउंड्री लाइन के पास खड़े थे. यानी बाकी खिलाड़ियों से काफी दूर थे. ऐसे में वह अकेले ही झुंड बनाने की पोजिशन में आ गए. जिसे देखने के बाद तो कॉमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स भी अपने आपको हंसने से रोक नहीं सके और जोर से ठहाके मारकर हसने लगे.

मार्क वुड (Mark Wood) के रिएक्शन का ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है और फैंस इस पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. यहांम तक कि यकीन मानिए आप भी इस वीडियो को देखने के बाद अपना हंसी पर काबू नहीं कर पाएंगे. एंटीगा टेस्ट के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान इंग्लिश टीम रणनीति बनाने के लिए घेरा बनकर खड़ी हुई थी और इसमें उनकी मौजूदगी नहीं थी.

अंग्रेजी गेंदबाज ने अकेले ही बनाई प्लानिंग

 Mark Wood own huddle video Viral

हैरानी तो तब हुई जब सभी खिलाड़ी घेरे में थे इसके बावजूद मार्क वुड (Mark Wood) हडल बनाने नहीं आए. हालांकि इस घेरे से भले हबी वो बाहर थे. लेकिन, इसकी कमी उनकी गेंदबाजी के दौरान नहीं खली. उन्होंने टीम मैनेजमेंट के साथ फैंस को भी अपनी धारदार गेंदबाजी से प्रभावित किया. उन्होंने 12 ओवर के स्पेल में 1 विकेट झटका और बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे विंडीज कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को 55 रन के निजी स्कोर पर रोका.

फिलहाल बात करें वेस्टइंडीज की तो शुरूआती झटके लगने के बाद भी इस टीम ने शानदार वापसी की है.
टेस्ट के दूसरे दिन 4 विकेट पर 202 रन बना लिए. बोनेर और जेसन के बीच अब तक 75 रनों की साझेदारी हुई है. अभी इंग्लैंड के पास 109 रन की बढ़त है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक होल्डर 43 और बोनेर 34 रन बनाकर खेल रहे थे. बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल समय से पहले ही ख्तनम करना पड़ा.

Mark Wood