Jason Holder creates history by taking a hat-trick against England
Jason Holder creates history by taking a hat-trick against England

वेस्टइंडीज टीम के ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) ने रविवार की रात बारबाडोस में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में इतिहास रच दिया है. उन्होंने सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में शानदार हैट्रिक ली. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही थी. इस श्रृंखला पर दोनों टीमें 2-2 से पहले ही बराबरी कर चुकी थीं. लेकिन, अंतिम मैच में जेसन होल्डर (Jason Holder) की घातक गेंदबाजी ने सीरीज को विंडीज के पक्ष में ला दिया.

हैट्रिक लेकर इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने रचा इतिहास

Jason Holder took hat-trick against England

दरअसल टी20 इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक लेने वाले वो वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज हैं. जिन्होंने 4 गेंदों पर लगातार 4 विकेट लेकर हैट्रिक लेने की उपलब्धि हासिल की है. इंग्लैंड को इस मुकाबले में 17 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा. आखिरी मैच में मिली जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की इस टी20 श्रृंखला को भी 3-2 से अपने नाम कर लिया है. 30 साल के इस कैरेबियाई गेंदबाज ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की है.

जेसन होल्डर (Jason Holder) ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 27 रन दिए और 5 अहम विकेट झटके. कैरेबियाई ऑलराउंडर ने अपनी हैट्रिक में क्रिस जॉर्डन (7), आदिल राशिद (0) और शाकिब महमूद (0) का विकेट लिया. इसके साथ ही उन्होंने पूरे मैच में सैम बिलिंग्स (41) और कप्तान मोईन अली (14) को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए मैच पर विंडीज की पकड़ मजबूत कर दी थी.

मैन आफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए चुने गए होल्डर

ENG vs WI 5thT20 Match 2022

कैरेबियाई गेंदबाज ने अपनी हैट्रिक आखिरी ओवर में पूरी की. उन्होंने इस 5 मैचों की टी20 सीरीज में 9.6 की औसत से 5 पारियों में कुल 15 विकेट झटके. उनके इस ताबड़तोड़ प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मैन आफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए चुना गया. इतना ही नहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने वाला ये कैरेबियाई तेज गेंदबाज दुनिया का चौथा गेंदबाज बन गया है.

जेसन होल्डर (Jason Holder) से पहले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने साल 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था. वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 2019 में पल्लेकल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जबकि आयरलैंड के कुर्टिस काम्पर ने भी ये करिश्मा दिखाया था. कॉम्पर ने बीते साल ही टी20 विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ चार गेंदों पर 4 विकेट हासिल किए थे.