IPL Auction 2021: आईपीएल नीलामी से पहले इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने अपना नाम लिया वापस, बताई वजह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
मार्क वुड

आईपीएल 2021 की नीलामी शुरू होने वाली है, और उसके कुछ घंटे पहले ही मार्क वुड ने बड़ा ऐलान कर दिया है, जिससे क्रिकेट फैंस को भी झटका लगा है. दरअसल आज एक तरफ जहां ऑक्शन को लेकर फ्रेंचाजियां पूरी तरह से तैयार हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के क्रिकेटर का फैसला हैरान करने वाला है. हालांकि उन्होंने किस वजह से यह घोषणा की है, इसकी वजह भी सामने आई है.

नीलामी से पहले ही मार्क वुड ने लिया बड़ा फैसला

मार्क वुड

दरअसल चेन्नई में नीलामी की पूरी तैयारी हो चुकी है, लेकिन मार्क वुड ने नीलामी खिलाड़ियों की लिस्ट से अपना नाम वापस ले लिया है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज से जुड़ी ये खबर फैंस के लिए भी चौंकाने वाली है. दरअसल इस साल उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये था.

साल 2018 में उन्हें चेन्नई ने 1.5 करोड़ रूपये में खरीदा था. इस बार भी उनके प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा रहा था कि, वो एक अच्छी कीमत पर खरीदे जा सकते हैं, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने लीग की नीलामी होने से पहले ही अपने नाम को वापस लेने का फैसला कर लिया.

ऑक्शन 2021 से मार्क वुड ने वापस लिया नाम

मार्क वुड-आईपीएल

दरअसल ईएसपीएन की माने तो,

'मार्क वुड ने इतना बड़ा निर्णय अपनी फैमिली के कारण है, वो अपनी समय अब परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. इसके पहले वुड को टीम इंडिया के खिलाफ खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरूआती के दो मुकाबलों में आराम दिया गया था'.

हालांकि अब अंतिम के दो टेस्ट मुकाबलों के साथ ही भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में भी उन्हें टीम से जोड़ा गया है. साल 2020 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की जगह पर अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास किया था. लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया था.

2018 में मार्क वुड ने खेला था आखिरी आईपीएल

मार्क वुड

मार्क वुड के इनकार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने उनकी जगह पर जेम्स पैटिंसन को खिलाने का फैसला किया था. दरअसल साल 2020 में यूएई जाने से पहले ही पारिवारिक कारणों की वजह से मलिंगा ने सीजन 13 में हिस्सा लेने से मना कर दिया था. इसके बाद 2021 से पहले ही उन्होंने सभी क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी.

साल 2018 में कि मार्क वुड को चेन्नई ने अपनी टीम से जोड़ा, लेकिन उन्हें इस सीजन में सिर्फ एक ही मुकाबले में खेलने का मौका दिया गया था. इस साल सीएसके ने आईपीएल का खिताब भी जीता था. इसके बाद वो आईपीएल में किसी भी सीजन का हिस्सा नहीं रहे.

मार्क वुड आईपीएल 2021 ऑक्शन 2021