केएल राहुल ने तोड़ी अंग्रेजी गेंदबाज की उंगली, दर्द से कराहते हुए लौटे ड्रेसिंग रूम, वायरल हुआ दर्दनाक VIDEO
Published - 29 Oct 2023, 12:05 PM

Table of Contents
KL Rahul: विश्व कप 2023 का आधा सफर खत्म हो चुका है. कुछ टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा तो कुछ टीमों ने काफी खराब प्रदर्शन किया. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने भी विश्व कप 2023 में काफी खराब प्रदर्शन किया है. 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) ने अंग्रेजी टीम की मुसीबत को बढ़ा दिया. उन्होंने इंग्लैंड के सबसे घातक गेंदबाज की उंगली इंजर्ड कर दी है. इसका अंदाजा आप वीडियो देखकर लगा सकते हैं.
केएल ने किया अंग्रेजी गेंदबाज को किया घायल
दरअसल इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. भारतीय टीम ने अपने 3 विकेट जल्द ही खो दिए थे. इस दौरान नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे केएल राहुल ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड की गेंद पर एक करारा शॉट लगाया. गेंद वुड के उंगलियों में लगी और वह गेंद छोड़कर अपनी उंगिलयों को देखने लगे. मार्क वुड की चोट देखकर ऐसा लगा कि उन्हें बहुत तेज़ चोट लगी है. वह कुछ देर तक पिच पर बैठे रह जाते हैं इसके बाद जो रूट आकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
KL Rahul ने रचा इतिहास
इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul)के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई. वह भारत के दूसरे ऐसे बल्लेबाज़ बन गए, जिन्होंने वनडे में सबसे तेज़ 2500 रन को पूरा किया है. इस दौरान राहुल का औसत का 51 से अधिक का रहा है. वहीं इस मैच में राहुल का बल्ला संयम के साथ चलता हुआ नज़र आया. उन्होंने ऐसे समय पर आकर पारी को संभाला, जब भारतीय टीम के 3 टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ सस्ते में पवेलियन लौट चुके थे. हालंकि वह 39 रन बनाकर आउट हो गए थे.
टॉप आर्डर बल्लेबाज़ों ने किया निराश
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों ने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया, जिसकी वजह से टीम इंडिया को अपने 3 विकेट जल्द ही गवांने पड़े. शुभमन गिल ने 9 रनो का योगदान दिया तो विराट कोहली 0 के स्कोर पर एक गलत शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए. वहीं नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए श्रेयस अय्यर भी शॉट पिच गेंद पर कैच आउट हुए. अय्यर ने 4 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: 19 नवंबर को पूरी तरह टूटकर बिखर जाएगी टीम इंडिया, रोहित-कोहली ही नहीं बुमराह तक ने कर लिया है संन्यास का फैसला
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा