Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई ने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते और अंकतालिका में आखिरी स्थान पर रहते हुए टीम का सफर भी खत्म हो गया. सिर्फ हार जीत ही नहीं बल्कि कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी गेंदबाजी तक हर तरीके से टीम फ्लॉप रही. वहीं नए कप्तान हार्दिक हर विभाग में फेल रहे. साथ ही मौजूदा सीजन में स्टार ऑलराउंडर को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा.
सोशल मीडिया से लेकर मैदान तक हर जगह उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ा. अब इसी मामले पर मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने चुप्पी तोड़ते हुए ना सिर्फ कप्तान का समर्थन किया है. बल्कि ये भी बताया है कि अगले सीजन में टीम की कमान किसके हाथ में होगी.
Hardik Pandya की ट्रोलिंग पर मार्क बाउचर का बयान
- मालूम हो कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात की टीम दो बार फाइनल में पहुंची है और एक बार ट्रॉफी भी अपने नाम किया है.
- ऐसे में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को गुजरात से खरीदकर मुंबई इंडियंस का कप्तान बना दिया. उन्होंने रोहित शर्मा को हटाकर पंड्या पर दांव खेला.
- लेकिन फैंस को ये कदम पसंद नहीं आया. उन्होंने मैदान में हार्दिक को खूब ट्रोल किया.
- हर मैच में उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ा. जिसके चलते हार्दिक की कप्तानी की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में असर पड़ा.
- अब मार्क बाउचर ने पंड्या को ट्रोल करने वालों को आड़े हाथों लिया है.
"हार्दिक को फैंस की हरकतों ने किया प्रभावित" मार्क बाउचर
- बाउचर ने सीजन के आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स से हार के बाद कहा,
"यह सब हूटिंग देखना अच्छा नहीं लगा. हार्दिक के लिए बुरा लग रहा है. ऐसी स्थिति से गुजरना कभी भी अच्छा नहीं होता. मुझे लगता है कि कुछ चीजें व्यक्तियों को प्रभावित करती हैं और अंततः टीम को भी प्रभावित करती हैं."
"हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाए रखने के पक्ष में हूं, लेकिन" - मार्क बाउचर
- मार्क बाउचर ने खुलकर हार्दिक को सपोर्ट किया. इसका अंदाजा उनके बयान से लगाया जा सकता है. वो अभी अपने उसी स्टेटमेंट पर टिके हैं जो उन्होंने सीजन शुरू होने से पहले नए कप्तान को लेकर कहा था. उन्हों प्रेस कॉन्फ्रेंसे में MI के युवा कप्तान हार्दिक के बारे में बात करते कहा,
"ड्रेसिंग रूम में हर कोई उनके साथ था. लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर ऐसे हालात मुश्किल होते हैं हमें इस बारे में बात करनी होगी और भविष्य के लिए अच्छे फैसले लेने होंगे. यह एक पेशेवर टीम है. सभी को प्रदर्शन के आधार पर आंका जाता है. अगर मैदान पर होने वाली किसी भी बात का असर टीम पर पड़ रहा है तो इसका समाधान निकालना होगा.
मैं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए रखने के पक्ष में हूं, लेकिन टीम के शर्मनाक प्रदर्शन का आंकलन किया जाएगा और तत्काल कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. खासकर भावुक होकर तो कोई भी कदम नहीं उठाया जाएगा."
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 216 रन बनाए हैं.
- 11 विकेट भी लिए. बता दें कि 4 साल में तीसरे बार है, जब मुंबई प्लेऑफ़ में नहीं पहुची है.