Mark Boucher: आईपीएल 2023 की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 16वें सीजन में अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानि RCB से होगा. इस मुकाबले में दोनों टीमें के बीच कड़ी चुनौती देखने को मिल सकती है.
इस मैच पहले सोशल मीडिया पर खबरें थी कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इस सीजन एमआई का हिस्सा नहीं होंगे. जिस पर मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने बड़ा बयान दिया है.
मैच से पहले Mark Boucher ने की इस बात की पुष्टी
रविवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में में मुंबई की टीम आरसीबी से IPL 2023 का पहला खेलने जा रही है. लेकिन इस मैच से पहले कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेस की. जिसमें उन्होंने के खेलनी पुष्टि करते हुए कहा
''हां, रोहित शर्मा फिट हैं. उन्होंने पिछले 2 दिन ट्रेनिंग की है और वह खेलने के लिए शत प्रतिशत फिट हैं. उन्हें उस सुबह अच्छा महसूस नहीं हो रहा था और एहतियात के तौर पर हमने उन्हें घर पर रहने को कहा था. खिलाड़ियों को बहुत सारे फोटो-शूट करने होते हैं. उन्हें खुद के लिए ज्यादा समय नहीं मिलता. इसलिए हमने सोचा कि यही बेहतर होगा.''
मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने जोफ्रा आर्चर के खेलने को लेकर आगे कहा,
''जोफ्रा आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए शत प्रतिशत तैयार हैं. उन्होंने ट्रेनिंग नहीं की लेकिन यह वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र था. उन्हें लगा कि वह मैच के लिए तैयार हैं और वह खेलेंगे.''
कप्तानों के ‘फोटो-शूट’ में हिस्सा नही थे हिटमैन
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल का 16वां सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट पहले सभीकप्तानों का फोटो शूट कराया गया था. जिसमें रोहित ने हिस्सा नहीं लिया था. जिसके बाद कयास लगाए जाने शुरू हो गए कि उनकी तबियत खराब वह इस सीजन MI का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं अब इस पर मंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने अपनी पुष्टी करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.