'IPL में खेलना और फिर भारत से भिड़ना नहीं था आसान', अफ्रीकी कोच मार्क बाउचर ने IND vs SA सीरीज पर दिया बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
'IPL में खेलना और फिर भारत से भिड़ना नहीं था आसान', अफ्रीकी कोच मार्क बाउचर ने IND vs SA सीरीज पर दिया बयान

साउथ अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने भारतीय टीम के स्टार पेसर भुवनेश्वर कुमार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीनियर गेंदबाजों को आराम दिया गया था. लेकिन, सीनियर गेंदबाजों के तौर पर भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया था. जो टीम प्रबधंन की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे और उन्हें IND vs SA की सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया.

Mark Boucher ने भुवनेश्वर कुमार के लिए की ये बात

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 5 मैचों में टी 20 सीरीज 2-2 के साथ ड्रॉ पर खत्म हुई. अंतिम मैच बारिश की भेट चढ़ गया. जिसकी वजह से यह सीरीज किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई. हालांकि, बाद के दो मैचों में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की. जिसमें गेंदबाजों ने अहम भूमिका थी.

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar) ऐसे अकेले गेंदबाज थे, जिन्होंने अफ्रीकी बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया था. भुवनेश्वर 4 मैचों में 6 विकेट अपने नाम करने में सफल रहें. वहीं साउथ अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि,

'भुवनेश्वर कुमार ने इस सीरीज में विशेष प्रदर्शन किया. हमने उच्च स्तर की गेंदबाजी का सामना किया. भुवनेश्वर ने पॉवर प्ले में अफ्रीकी बल्लेबाजों पर पूरी तरह से शिकंजा जमाए रखा.'

साउथ अफ्रीका को एडेन मार्करम की कमी खली

IND vs SA 2022 IND vs SA 2022: Mark Boucher

साउथ अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने एडेन मार्करम के ना होने पर चिंता जाताई. बाउचर का मानाना था कि अगर एडेन मार्करम टीम में होते तो, इस सीरीज का नजीता कुछ और ही होता. इस खिलाड़ी का बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका था. वहीं हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने एडेन मार्करम को लेकर आगे कहा कि,

'एडेन मार्करम का बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका था. आईपीएल के कारण हमारे खिलाड़ी थके हुए थे. जिसका परिणाम इस सीरीज पर भी देखने को मिला. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला. आईपीएल में खेलना और उसके बाद टीम इंडिया से भिड़ना आसान नहीं था.'

Mark Boucher ind vs sa 2022