Mark Boucher ने दुर्व्यवहार के आरोपों का चालाकी से दिया जवाब, खतरे में है हेड कोच का पद

author-image
Amit Choudhary
New Update
Mark Boucher

IND vs SA 2021-22: टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ खेले गए 3 मैचो की वनडे सीरीज में 3-0 की क्लीन स्वीप जीत हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका टीम के कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. जहाँ उनसे, उनके ऊपर लगे दुर्व्यवहार के आरोपों से जुड़े सवाल पूछे गए. बाउचर ने इन सवालों का जवाब देने से बिलकुल इंकार कर दिया. साउथ अफ्रीका (South Africa Team) ने केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में तेम इंडिया को एक करीबी मुकाबले में 4 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम की.

मार्क बाउचर ने दुर्व्यवहार से जुड़े सवालों का नहीं दिया जवाब

Mark Boucher

वनडे सीरीज में भारतीय टीम के खिलाफ 3-0 की शानदार जीत हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर और मौजूदा कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किसी ने उनके ऊपर लगे दुर्व्यवहार के आरोपों के बारे में पूछा. बाउचर ने ऊपर उनके साथी खिलाड़ी पॉल एडम्स (Paul Adams) ने उनके साथ खेलने के दिनों में उन्हें "ब्राउन शिट" कहने का आरोप लगाया. इसके बाद, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) अब एक जांच करेगा. ऐसे में हेड कोच के रूप में बाउचर (Mark Boucher) का स्थान खतरे में पड़ गया है. बाउचर ने इस सवाल का जवाब काफी चालाकी से दिया. उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि आप इसकी सराहना करेंगे कि मैं इसका जवाब नहीं दे सकता. मुझे नहीं लगता कि मुझे प्रश्न के दूसरे भाग का उत्तर देना चाहिए.

हमारे पास बवुमा जैसा एक बेहतरीन कप्तान है : मार्क बाउचर

Mark Boucher

टीम इंडिया के खिलाफ साउथ अफ्रीकन टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने कहा कि, हम सीरीज जीतने या नहीं जीतने के बारे में नहीं सोच रहे थे, बल्कि हम इसे 3-0 से जीतना चाहते थे और हम  ऐसा करने में कामयाब भी हुए. उन्होंने कहा,

हमने अपनी जर्नी के बारे में बात की और हमने बिल्कुल भी सीरीज जीतने के बारे में चिंता नहीं की. हम 3-0 से जीतना चाहते थे। हम मुश्किल समय से गुजर चूके हैं और केवल एक बार जब आप मुश्किल समय से गुजरे हैं तो क्या आप वास्तव में अच्छे लोगों की सराहना करते हैं. हम सराहना करते हैं, लेकिन हमारे पैर जमीन पर मजबूती से टिके हुए हैं. यह हमारी कन्सिस्टेंस जर्नी का एक अच्छा चैप्टर है. हमारे पास बवुमा (Temba Bavuma) जैसा एक बेहतरीन कप्तान है जो वास्तव में ऐसे रिजल्ट चाहता है और यह अच्छा है. 

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  RankingsCricket News and Updates | Cricket Live Score

team india South Africa team Temba Bavuma IND vs SA 2021-22 Mark Boucher