फाइनल में DC के हारने के बाद बिलख-बिलख रो पड़ीं मारिजाने कैप, तो जेमिमा ने कराया चुप, VIDEO देख छलक पड़ेंगे आँसू

Published - 16 Mar 2025, 05:36 AM

Marizanne Kapp cried profusely after losing in the final then Jemima silenced her VIDEO went viral

Marizanne Kapp: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का फैसला आ चुका है। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को 8 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस दौरान दिल्ली टीम के खिलाड़ी मारिजाने कैप (Marizanne Kapp) फाइनल मुकाबला गवाने के बाद फूट-फूट कर रोने लगी। पूरे मैच में मारिजाने कैप ने मैच जीतने की भरपूर्ण कोशिश की, लेकिन जब नतीजा उनके पक्ष में नहीं आया, तो उनके आंसुओं ने सभी को भावुक कर दिया। खिलाड़ी फील्ड पर इमोशनल होकर काफी देर तक रोती रही, जिसके बाद उनकी साथी खिलाड़ी जेमिमा ने उन्हें चुप कराने की कोशिश की। वीडियो जिसने भी देखा, वो इमोशनल हो गया।

बिलख-बिलख कर रोईं मारिजाने कैप

Marizanne Kapp cried profusely after losing in the final

दिल्ली की हार के बाद खिलाड़ी मारिजाने कैप (Marizanne Kapp) काफी भावुक हो गईं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर कफी वायरल है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसा ही मैच में मुंबई की जीत होती है, वैसे ही मारिजाने कैप की आंखों से आंसू बहने लगते हैं। एक तरफ मुंबई के खिलाड़ी जश्न मनाते हैं, तो दूसरी ओर मारिजाने कैप भावुक हो जाती हैं। फिर जेमिमा उनको सांत्वना देती है और चुप कराती हैं। लेकिन खिलाड़ी के चेहरे पर मायूसी साफ दिखाई देती है।

दिल्ली को मिली लगातार तीसरी हार

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला हारते ही दिल्ली टीम की लगातार ये तीसरी हार बन गई। वहीं, मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया। इस दौरान मुंबई के खिलाड़ियों में काफी जोश देखने को मिला। कप्तान हरमनप्रीत कौर का उत्साह देखकर सभी फैंस खुश हो गए, तो बाकी खिलाड़ियों ने भी मैदान पर जीत के बाद उत्साह के साथ जश्न मनाया। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के खेमे में मायूसी दिखाई दी। लगातार तीसरी बार खिताब से महज एक कदम की दूरी पर टूर्नामेंट गवाने का मलाल खिलाड़ियों के चेहरों पर साफ दिखाई दिया।

149 रन नहीं बना सकी दिल्ली टीम

मैच की बात करें, तो फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 7 विकेट पर 149 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत ने 44 गेंद में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 66 रन की पारी खेली, लेकिन टीम का स्कोर 149 ही पहुंच सका। जिसके बाद लग रहा था कि मैच दिल्ली के पक्ष में चला जाएगा। लेकिन दिल्ली की टीम 20 ओवर्स में 141 रन ही बना सकी। मैच में मारिजाने कैप (Marizanne Kapp) ने पहले शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके बाद बल्लेबाजी में भी 26 गेंदों पर 40 रन बनाकर अपनी टीम को मैच में जिंदा रखा। लेकिन दिल्ली को हार मिली। जिसके बाद मारिजाने कैप रोती हुई दिखाई दीं।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- जोस बटलर की जगह ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान, पिछले 2 साल से इंग्लैंड टीम में नहीं मिली जगह, अचानक बदली किस्मत

Tagged:

Delhi Capitals Women's Premier League Marizanne Kapp WPL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.