मार्कस ट्रेस्कोथिक ने चुनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन, सिर्फ एक भारतीय का नाम किया शामिल

author-image
Sonam Gupta
New Update
Marcus Trescothick

क्रिकेट के गलियारों में अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनने का एक ट्रेंड है और तमाम दिग्गज खिलाड़ी अलग-अलग प्रकार की प्लेइंग इलेवन टीमों का चयन करते नजर आते हैं। अब इस बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Marcus Trescothick ने भी अपनी ऑल टाइम इलेवन टीम चुनी है। इस टीम में दिग्गज ने सिर्फ और सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को चुना है। वहीं 2 इंग्लैंड, 4 ऑस्ट्रेलिया, 2 साउथ अफ्रीका और एक-एक वेस्टइंडीज व पाकिस्तान के खिलाड़ी को चुना है।

Marcus Trescothick ने रिकी पोंटिंग को सौंपी कप्तानी

Marcus Trescothick

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज Marcus Trescothick द्वारा चुनी गई ऑल टाइम इलेवन टीम में दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार है। इस टीम में दिग्गज ने ओपनिंग के लिए एलिस्टर कुक व ग्रीम स्मिथ को जिम्मेदारी सौंपी है। सर एलिस्टर कुक इंग्लैंड के दिग्गज हैं, तो वहीं स्मिथ ने साउथ अफ्रीका को अनेकों मुकाबले अकेले के दम पर जिताए।

हैरानी की बात ये है कि मार्कस की टीम की कमान उन्होंने चिर प्रतिद्वंदी टीम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंक को सौंपी है। पोंटिंग ने अपने देश को बतौर कप्तान 2 विश्व कप जिताए हैं।

सचिन तेंदुलकर एकमात्र भारतीय

Marcus Trescothick ने जिस ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन टीम को चुना है, उसमें सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है और वह हैं मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर। दिग्गज ने वनडे व टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाए हैं और ढ़ेरों रिकॉर्ड आज भी दिग्गज के नाम पर दर्ज हैं।

इसके अलावा टीम में पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा व पांचवें नंबर पर जैक कैलिस का नाम शामिल है। ना केवल मार्कस ने टीम की कमान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सौंपी बल्कि उन्होंने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी एडम गिलक्रिस्ट को सौंपी है। गिलक्रिस्ट आज तक के सबसे सफल विकेटकीपरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं।

गेंदबाजी इकाई

Marcus Trescothick

क्रिकेट की पुरानी कहावत है कि बल्लेबाज मैच जिता सकता है और गेंदबाज पूरा टूर्नामेंट। अब यदि आप Marcus Trescothick की चुनी गई प्लेइंग इलेवन पर गौर करें, तो इस टीम में चार ऐसे दिग्गज गेंदबाजों का नाम शुमार है, जिन्होंने अपनी गेंद का लोहा मनवाया है।

टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज शेन वॉर्न को स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम, जेम्स एंडरसन व ग्लेन मैक्ग्रा को चुना है। इस पूरी टीम में एकमात्र एंडरसन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मौजूदा समय में क्रिकेट में एक्टिव हैं।

मार्कस ट्रेस्कोथिक की ऑल टाइम इलेवन टीम: एलिस्टर कुक, ग्रीम स्मिथ, रिकी पॉटिंग, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, जैक कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, वसीम अकरम, जेम्स एंडरसन, ग्लेन मैक्गा।

सचिन तेंदुलकर रिकी पोंटिग टीम इंडिया