VIDEO: दीपक हुड्डा की इस गलती से रन आउट हुए स्टोइनिस ने निकाला जमकर गुस्सा, तो गौतम गंभीर भी हुए आगबबूला
Published - 25 May 2023, 07:02 AM

इंडियंन प्रीमियर लीग 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. मैच को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया और लखनऊ को बुरी तरीके चेपॉक स्टेडियम मे शिकस्त दी. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने इस मैच में 182 रन को विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स 101 रन पर ही सिमट गई. मैच में दीपक हुड्डा ने अपने साथी बल्लेबाज़ मार्कस स्टोइनिस को आउट करा दिया. जिसके बाद स्टोइनिस गुस्से से लाल हो गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गुस्से से लाल हुए स्टोइनिस
दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में लक्ष्य का पीछा कर रही थी. लखनऊ की टीम 5 विकेट खोकर 88 रन पर बल्लेबाज़ी कर रही थी. इस दौरान मार्कस स्टोइनिस हल्के हाथ से खेलकर दो रन लेने का प्रयास करते है. जिसके बाद दीपक हुड्डा अपने साथी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने टकरा जाते है. मिडविकेट पर खड़े टिम डेविड अपनी फुर्तिली फील्डिंग से स्टोइनिस को रन आउट कर देते हैं. जिसके बाद स्टोइनिस गुस्से से लाल हो जाते हैं. पवेलियन की राह लौटते हुए स्टोइनिस अपने गुस्से का इज़हार भी करते हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) May 25, 2023
स्टोइनिस बदल सकते थे पासा
दीपक हुड्डा भी हुए रन आउट
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में टीम इंडिया की नाक में दम करेंगे यह 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, तोड़ देंगे ICC ट्रॉफी जीतने का सपना
Tagged:
Deepka Hooda IPL 2023 MI VS LSG