ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑल राउंडर मार्कस स्टॉइनिस (Marcus Stoinis) आईपीएल 2022 में नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जाइनट्स (LSG) की ओर से खेले थे। इसी सीजन से लीग में कदम रखने वाली इस फ्रेंचाइजी ने स्टॉइनिस का मेगा ऑक्शन से पहले ही ड्राफ्ट में चयन कर लिया था। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद अब मार्कस की ओर से कहा गया कि वो केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइनट्स (LSG) में ही खेलना चाहते थे। इसकी एक भी बड़ी वजह भी उन्होंने खुद बताई है।
Marcus Stoinis ने LSG के साथ जुडने की बताई वजह
टी-20 क्रिकेट में मार्कस स्टॉइनिस (Marcus Stoinis) विश्व के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर में से एक है। जाहिर है अगर वे आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में आते तो उनपर धन वर्षा होने की प्रबल संभावना थी, लेकिन उन्होंने ऑक्शन में नहीं जाकर लखनऊ के साथ 7 करोड़ रुपये करार किया। मार्कस ने लखनऊ के साथ जाने पर कहा कि वे आने आइडल दिवंगत शेन वॉर्न की तरह ही एक नई टीम को चैंपियन बनाना चाहते थे। उन्होंने कहा,
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में जाने के पीछे बड़ी वजह ये थी कि मैं एक नई टीम को बनाने और उसे संवारने में अपना योगदान देना चाहता था। केएल राहुल और संजीव गोयनका के साथ मिलकर एक ऐसी टीम हमें बनानी है जो अगले 10-15 सालों तक चुनौती पेश कर सके। नई फ्रेंचाइजी के साथ खेलने का मौका सबको नहीं मिलता है।
इसके आगे मार्कस स्टॉइनिस ने शेन वॉर्न का भी जिक्र करते हुए कहा,
अगर मैं शेन वॉर्न की बात करूं तो पहले सीजन में उन्होंने जिस तरह से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की और उन्हें जिताया। वो आज भी इस टीम का एक प्रमुख हिस्सा हैं।
पहले ही सीजन में प्लेऑफ़ में पहुंची थी LSG
गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जाइनट्स (LSG) ने अपने पहले सीजन में ही प्लेऑफ़ में प्रवेश कर लिया था। लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिली हार के बाद उनका आईपीएल 2022 का सफर खत्म हो गया था। इसी बीच मार्कस स्टॉइनिस (Marcus Stoinis) भी इस साल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे, उन्होंने 11 मैचों में 147 के स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए। लेकिन किसी भी मैच में उनकी ओर से मैच विनिंग प्रदर्शन नहीं हो सका जिसकी एलएसजी को उम्मीद थी।