RCB vs LSG- watch video marcus stoinis wicket and his reaction
RCB vs LSG- watch video marcus stoinis wicket and his reaction

IPL 2022 के 31वें मैच में आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे मार्कस स्टोयनिस (Marcus Stoinis) का बल्ला ज्यादा नहीं चला 24 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद उनका आक्रामक बर्ताव भी देखने को मिला. इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हराकर करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा वहीं पांचवीं जीत दर्ज कर हुए आरसीबी ने प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है.

इस मैच के आखिरी पलों में आरसीबी के सामने मार्कस स्टोइनिस चुनौती बनकर खड़े थे. लेकिन, उनके विकेट के साथ ही आरसीबी की जीत पक्की हो गई थी. हालांकि आउट होने के बाद स्टोयनिस (Marcus Stoinis) अपना आपा खो बैठे थे. जिसका वीडियो भी आप देक सकते हैं.

क्लीन बोल्ड होने के बाद आपा खो बैठे स्टोयनिस

Marcus Stoinis clean bowled by Josh Hazlewood

दरअसल यह पूरा मामला 19वें ओवर की दूसरी गेंद के दौरान देखने को मिला. जोश हेजलवुड ने यह बॉल काफी आगे डिलीवर की थी, जिस पर मार्कस स्लॉग स्वीप खेलना चाहते थे. लेकिन, वह ऐसा कर नहीं सके और अपना विकेट गंवा बैठे. विकेट गिरने के बाद वो गुस्से से बिफर पड़े. इसी बीच स्पंट माइक पर वो गाली देते भी कैद हो रिकॉर्ड हो गए. वायरल हो रही वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि कैसे विकेट खोने के बाद मार्कस स्टोइनिस बीच मैदान पर ही अपना आपा खो बैठे.

लाइव मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर गाली देते हुए भी नजर आया. दूसरी गेंद पर एक बड़ा शॉट लगाने की लालच में स्टोयनिस क्लीन (Marcus Stoinis) बोल्ड हुए. इसके बाद वो पूरी तरह से बौखला गए और चिल्ला पड़े. इसके बाद जब वो पवेलियन की तरफ जा रहे थे तब अपने मुंह पर हाथ लगाए और कुछ कहते हुए भी दिखाई दे रहे थे. हालांकि यह क्लियर नहीं हो सका कि वह क्या बोल रहे थे.

आउट होने से पहले अंपायर ने की थी Marcus Stoinis के साथ नाइंसाफी

 Marcus Stoinis Wicket Video

फिलहाल आरसीबी के खिलाफ अपना विकेट गंवाने के बाद उन्हें पता था कि ये टीम के लिए कितना महंगा साबित हो सकता है. क्योंकि जब तक वो क्रीज पर थे लखनऊ के जीत की उम्मीद बनी हुई थी. इसलिए भी मार्कस स्टोयनिस (Marcus Stoinis) अपना विकेट खोने के बाद काफी ज्यादा निराश थे. इसलिए क्लीन बोल्ड होने की नाराजगी उनके बर्ताव से साफ देखी गई.

विकेट खोने से पहले इसी ओवर की पहली गेंद पर मार्कस अंपायर के फैसले से काफी नाखुश नजर आए थे. इसकी वजह बिल्कुल स्पष्ट थी और ये बात साफ थी कि पहली गेंद हेजलवुड ने काफी बाहर फेंकी थी और ये वाइड भी थी. जिसके लिए बल्लेबाज ने अपील भी की थी. लेकिन, अंपायर ने उसे वाइड बॉल देने से मना कर दिया था. इसी ओवर की अगली गेंद पर स्टोइनिस बाहर की तरफ निकलकर शॉट मारना चाहते थे और विकेट थमा बैठे.