प्लेऑफ में पहुंचते Punjab Kings में इन 4 खिलाड़ियों ने ली एंट्री, IPL 2025 खत्म होने तक टीम के लिए हर हाल में रहेंगे खड़े

Published - 22 May 2025, 07:13 PM

Marcus Stoinis, Josh Inglis , Aaron Hardie,  Kyle Jamieson, Punjab kings, ipl 2025

Punjab Kings : पंजाब किंग्स के लिए 2025 का सीजन बेहद शानदार रहा है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस टीम ने 11 साल बाद प्लेऑफ में जगह बनाई है। इस तरह उनकी 11 साल की खुशियां खत्म हो गई हैं। अब उनके पास दो लीग मैच और बचे हैं। जिन्हें जीतकर ये टीम खुद को टॉप 2 में ले जाना चाहेगी।

इसके बाद प्लेऑफ की जंग शुरू होगी। लेकिन उससे पहले टीम को खुशखबरी मिली है। क्योंकि 4 मैच विनर खिलाड़ी अचानक टीम से जुड़ गए हैं। इससे टीम को और मजबूती मिलने वाली है। अब आपको बताते हैं कि ये कौन हैं

Punjab Kings से जुड़े हैं ये 4 खतरनाक खिलाड़ी

Punjab Kings IPL 2025

दरअसल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को अपना अगला ग्रुप मैच 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, एरॉन हार्डी और काइल जैमीसन पंजाब टीम से जुड़ गए हैं। आपको बता दें कि मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, इन खिलाड़ियों के पहले आईपीएल में शामिल होने की संभावना नहीं थी।

क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब ये खिलाड़ी आईपीएल में वापसी कर रहे हैं।

काइल जैमीसन समेत ये खिलाड़ी हुए शामिल

काइल जैमीसन को पंजाब किंग्स(Punjab Kings) ने लॉकी फर्ग्यूसन के तौर पर शामिल किया है। क्योंकि चोट के कारण वे आईपीएल से बाहर हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के इन खिलाड़ियों की बात करें तो इन्हें टीम में मिडिल ऑर्डर को मजबूत करना है। स्टोइनिस ने सात पारियों में 167.34 की स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए हैं, जबकि इंग्लिस ने छह पारियों में 139.39 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए हैं।

हार्डी ने एक भी मैच नहीं खेला है। आने वाले मैच में पंजाब के लिए काइल जैमीसन अहम भूमिका निभाएंगे। क्योंकि मार्को जेनसन दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल हैं, जिसे डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना है।

पंजाब किंग्स के पास फिलहाल 17 अंक

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अपने अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी और अपना आखिरी लीग स्टेज मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। PBKS फिलहाल 17 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वे दोनों मैच जीतकर शीर्ष दो में जगह पक्की करना चाहेंगे।

ये भी पढिए : पंजाब किंग्स ने कर दिया अपने कप्तान और उपकप्तान का ऐलान

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर