आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के रोमांच का अगज हो चुका है। 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। वहीं, विश्व कप से पहले एक धाकड़ खिलाड़ी को तगड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया टीम के खूंखार खिलाड़ी को चोटिल होने की वजह से मेगा टूर्नामेंट (World Cup 2023) से बाहर होना पड़ा।
World Cup 2023 से पहले इस टीम को लगा तगड़ा झटका
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है। वीरवार को मार्की टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया। सभी देशों ने इसके लिए तैयारी कर की है। हालांकि, इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, कंगारू टीम के धुरंधर मार्कस स्टॉयनिस चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के दूसरे मुक़ाबले के ज़रिए टीम से जुड़ जाएँगे। ऑस्ट्रेलियन टीम को अपना पहला मैच भारत के ख़िलाफ़ खेलना है। 8 अक्तूबर को चेन्नई में दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत होगी। ऐसे में जहां उनका बाहर होना भारतीय टीम के लिए ख़ुशख़बरी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को भारी नुक़सान हुआ है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
टीम इंडिया को World Cup 2023 में हुआ फ़ायदा!
ग़ौरतलब है कि टीम इंडिया को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलना है और मार्कस स्टॉयनिस इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। इसलिए रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए ये किसी ख़ुशख़बरी से कम नहीं है। दरअसल, मार्कस स्टॉयनिस को भारत में खेलने का काफ़ी अनुभव है। आईपीएल के मंच पर उनका प्रदर्शन कमल का रहा है। मार्कस स्टॉयनिस के अगर भारत के ख़िलाफ़ प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 18 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 438 रन निकले हैं। इसके अलावा 44 की औसत से उन्होंने दो अर्धशतक जड़ें हैं।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा