भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके मनोज तिवारी लंबे वक्त से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे थे। अब उन्होंने राजनीति की राह चुन ली है। जी हां, बंगाल के क्रिकेटर ने बुधवार 24 फरवरी को ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है। तिवारी हुगली में होने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली में शामिल हो सकते हैं। वह तृणमूल कांग्रेस का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं।
क्रिकेट के गलियारों से तोड़ा नाता
मनोज तिवारी पहले क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने राजनीति का दामन थामा है। बल्कि उनसे पहले कई खिलाड़ियों ने राजनीति को चुना है। हावड़ा में जन्मे मनोज तिवारी ने टीम इंडिया में साल 2008 में डेब्यू किया था और उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच जुलाई 2015 में खेली। लेकिन इसके बाद से उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला।
वह 2014 में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, जहां टीम ने अपना दूसरा आईपीएल खिताब जीता था। लेकिन पिछले कुछ सीजनों से लगातार आईपीएल ऑक्शन में मनोज तिवारी अनसोल्ड रहे और अब उन्होंने राजनीति का दामन थाम लिया है।
'गरीब और किसानों के लिए करना चाहता हूं काम'
ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का हिस्सा बन चुके मनोज तिवारी अब किसानों और गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं। पश्चिम बंगाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तिवारी ने कहा,
''पेट्रोल का दाम 100 रुपये तक पहुंच गया है। देश में क्या हो रहा है? गरीब और किसान की हालत आज की तारीख में ठीक नहीं है। मैं उनके लिए काम करना चाहता हूं। मैं फुल टाइम पॉलिटिशियन बनने आया हूं. ममता बनर्जी से प्रेरणा लेकर राजनीति के मैदान पर खेलने आया हूं।''
प्यार और समर्थन की जरुरत
A new journey begins from today. Need all your love & support. From now onwards this will be my political profile on Instagram.https://t.co/uZ9idMW7lD
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) February 24, 2021
मनोज तिवारी ने भारत के लिए 12 वनडे, तीन टी20आई मैच खेले। जिसमें उन्होंने क्रमश: 287 रन बनाए और 15 रन बनाए। इसके अलावा वह जनवरी 2021 में आयोजित हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की टीम से खेलते नजर आए थे। लेकिन अब वह क्रिकेट के गलियारों से नाता तोड़ रहे हैं और राजनीति में हाथ आजमाने वाले हैं। इसको लेकर मनोज ने अपने ट्विटर हैंडिल पर पोस्ट करते हुए लिखा- "आज से एक नई यात्रा शुरू होती है। आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है। अब से यह इंस्टाग्राम पर मेरी राजनीतिक प्रोफ़ाइल होगी।"