आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद भी मनोज तिवारी ने खोज निकाला अपनी ख़ुशी का राज, विराट के साथ संग फोटो शेयर कर लिखा...

Published - 14 Apr 2018, 11:04 AM | Updated - 24 Jul 2025, 03:24 AM

खिलाड़ी

आईपीएल 2018 के आठवें मुकाबले में गुरुवार की रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब मको चार विकेट से हरा जीत का स्वाद चखा. वहीं इस सीजन पंजाब को पहली हार नसीब हुई. टॉस जीत कर बैंगलोर ने पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था.

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम ने पहले ही ओवर से अपने धुआंधार तेवर दिखाने शुरू कर दिए. केएल राहुल ने पहले ओवर में ही क्रिस वोक्स की लगातार दो गेंदों पर छक्के जड़कर खाता खोला. लेकिन एक बार जब पंजाब की टीम का विकेट गिरने का सिलसिला जारी हुआ तो फिर वो थमा ही नहीं और थोड़े- थोड़े अंतराल के बाद उनके विकेट गिर गए. पंजाब की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.2 ओवर में ही 155 रन पर सिमट गई.

इसी के साथ पंजाब की टीम आइपीएल के इस सीजन में ऑल आउट होने वाली पहली टीम बन गई. आइपीएल 2018 में ये पहला मौका था जब कोई भी टीम ऑल आउट हुई हो, इससे पहले खेले गए सात मैचों में कोई भी टीम ऑल आउट नहीं हुई थी. टारगेट का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत खराब रही और उसका पहला विकेट 1 रन पर ही गिर गया. हालांकि उसके बाद एबी डिविलियर्स (57) और क्विंटन डी कॉक (45) ने शानदार बल्लेबाजी कर RCB के लिए जीत की राह आसान कर दी.

मनोज ने शेयर की कोहली के साथ फोटो

पंजाब भले ही मैच हार गयी है लेकिन उसके खिलाडियों को यह बात बखूबी पता है कि अभी सीजन बहुत लम्बा है. टीम में इस बार बहुत जान है. पिछले साल तक केकेआर के लिए खेलने वाले मनोज तिवारी इस बार पंजाब के साथ हैं. हालांकि अभी तक हुए दो मैचों में उन्हें मौका नहीं मिला है. युवराज की टीम में जगह होने से तिवारी अभी बेंच स्ट्रेंथ की मजबूती ही बढ़ा रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि मौका मिलने पर तिवारी इसे भुनाना भली भांति जानते है.

https://www.instagram.com/p/Bhia5CZAml0/?taken-by=mannirocks14

कल मैच के बाद मनोज तिवारी ने बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के साथ एक फोटो अपने इन्सटाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो शेयर करने के साथ ही मनोज ने कोहली की जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा कि "डी चैम्पियन के साथ हमेशा बहुत कुछ सिखने को मिलता है. कल शाम भी इस कमाल के खिलाड़ी से मुलाकात हुई! तुम्हें बहुत सारा प्यार, भगवान हमेशा खुश रखें यही दुआ है मेरी."

Tagged:

मनोज तिवारी किंग्स xi पंजाब कप्तान विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
Anurag Singh

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play