New Update
Hardik Pandya: आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने अपना नया कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को नियुक्त किया था. फ्रेंचाइजी ने उन्हें गुजरात से ट्रेड कर रोहित शर्मा की जगह पर बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी थी. आईपीएल 2024 से पहले खेले गए मुकाबले में पंड्या अपनी कप्तानी से खासा प्रभावित नहीं कर पाए हैं. उनकी ओर से खराब कप्तानी का ट्रेलर भी देखने को मिल चुका है. हालांकि इस बीच अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी ने दावा कर दिया है कि मुंबई जल्द ही उनसे कप्तानी छीन लेगी और फिर एक बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई की कमान संभालेंगे.
Hardik Pandya की जाएगी कप्तानी!
- मुंबई इंडियंस जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. उसे अभी भी पहली जीत की तलाश है. हार्दिक पंड्या की खराब कप्तानी की वजह से चारो ओर आलोचनाएं भी हो रही हैं.
- इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी ने बड़ा दावा कर दिया है. लाइव शो के दौरान अपनी बातचीत में दावा करते हुए उन्होंने माना है कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी जाने वाली है.
- उनकी तरफ से खराब कप्तानी देखने को मिली है. ऐसे में फ्रेंचाइजी उनसे कप्तानी छीनने में कोई हिचक नहीं करेगी.
रोहित शर्मा बनेंगे कप्तान- मनोज तिवारी
- 1 अप्रैल को मुंबई ने अपना तीसरा मुकाबला राजस्थान के खिलाफ घर पर ही खेला था. अपने घरेलू मैदान पर भी टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
- इस मैच के बाद क्रिकबज़ शो में बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, "मुझे ऐसा लग रहा है कि हार्दिक पंड्या से कप्तानी छीनी जाएगी और रोहित को कप्तान बनाया जाएगा.
- उनकी तरफ से अब तक अच्छी कप्तानी देखने को नहीं मिली है. ये बहुत बड़ा कॉल है, जितना मैं फ्रेंचाइजी को समझता हूं. वो कप्तानी में बड़ा बदलाव करेंगे.
- हालांकि इस दौरान तिवारी की बात का वीरेंद्र सहवाग ने काउंटर भी किया और उन्होंने कहा कि रोहित की कप्तानी में मुंबई शुरुआती 5 मैच हारने के बाद भी चैंपियन बनी है. इसलिए फ्रेंचाइजी इतना जल्दी नहीं करेगी."
यहां देखें वीडियो-
क्या खराब कप्तानी कर रहे हैं Hardik Pandya?
- मुंबई ने अपना पहला मुकाबला आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था. उन्होंने टीम के सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को नई गेंद से गेंदबाज़ी नहीं कराई थी.
- इसके अलावा पंड्या खुद बल्लेबाज़ी करने काफी देर से आए, जब मैच फंस चुका था. वे चाहते तो टिम डेविड से पहले अपने आप को बल्लेबाज़ी क्रम में प्रमोट कर सकते थे. इस तरह की गलती हार्दिक ने लगातार दो मैच में दोहराई है. ऐसे में क्रिकेट पंडितों ने भी इसे बड़ी चूक माना है.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इरफान पठान ने चुनी भारतीय टीम, संजू-राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनाया विकेटकीपर