मनोज तिवारी की स्विंग गेंदबाजी के आगे बुमराह-एंडरसन फेल, लहराती हुई गेंद के आगे बल्लेबाज चारों खाने चित, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Manoj Tiwari Bowling: मनोज तिवारी की घातक स्विंग गेंदबाजी के आगे बल्लेबाज ने टेके घुटने, VIDEO ने लूटी महफ़िल

Manoj Tiwari Bowling: मुंबई में चल रही सेलेब्रटी क्रिकेट में लीग में अभिनेता, नेता और गायक मनोज तिवारी हिस्सा ले रहे हैं. इस लीग में मनोज तिवारी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से धूम मचाए हुए हैं. तिवारी ने अपने हरफनमौला खेल से न सिर्फ सेलेब्रटी क्रिकेट लीग के दर्शकों का मनोरंजन किया है बल्कि सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं. मनोज तिवारी (Manoj Tiwari Bowling) के खेल को देखकर उनके फैंस उनकी तुलना अंतराष्ट्रीय क्रिकेटरों से कर रहे हैं.

लहराती गेंदों के आगे बुमराह और एंडरसन फेल

Manoj Tiwari's Super Bowling Hits Wicket Of Veer Marathi Delighting Bhojpuri Supporters - YouTube

दरअसल, ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो में मनोज तिवारी (Manoj Tiwari Bowling) गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं. तेज गेंदबाजी कर रहे मनोज तिवारी की एल्बीडब्ल्यू अपील पर जब अंपायर उंगली उठाता है तो उस वक्त उनका रिएक्शन देखने लायक बनता है. मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की गेंदबाजी देख उनके फैंस उनकी तुलना जसप्रीत बुमराह और जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गज गेंदबाजों से कर रहे हैं.

Manoj Tiwari Bowling : यहां देखें वीडियो -

सीसीएल खेल रहे हैं मनोज तिवारी

Manoj Tiwari Batting: मनोज तिवारी का विराट स्टाइल में कवर के ऊपर से जड़ा SIX, VIDEO वायरल

मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) फिलहाल सेलेब्रटी सुपर लीग खेल रहे हैं. इस लीग में फिल्म और सीरियल में काम करने वाले अभिनेताओं की टीम खेलती है. मनोज तिवारी भोजपुरी अभिनेताओं की टीम भोजपुरी दबंग के कप्तान हैं. मनोज एक बेहतरीन तेज गेंदबाज होने के साथ साथ एक टॉप ऑर्डर के खतरनाक बल्लेबाज हैं. वे अपने बचपन के दिनों से ही क्रिकेट खेलते रहे हैं.

बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं मनोज

मनोज तिवारी एक ऐसे व्यत्ति हैं जिन्होंने पहले गायकी और फिर भोजपुरी फिल्म की दुनिया में अपना बड़ा नाम बनाया. इसके बाद वे राजनीति की दुनिया में आए और भाजपा के साथ जुड़ने के बाद बड़ी सफलता पाई. वे दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष भी रहे हैं. गायक, अभिनेता और नेता बनने की यात्रा के बीच मनोज तिवारी के जीवन में एक चीज जो निरंतर चलती रही है वो है क्रिकेट. स्कूल के जमाने से क्रिकेट खेल रहे मनोज तिवारी की क्रिकेट स्किल सीसीएल में देखने को मिलती है.

ये भी पढ़ें- “इसके बस की नहीं कप्तानी”, इंदौर में मिली शर्मनाक हार के बाद रोहित पर फूटा फैंस का गुस्सा, कप्तानी से हटाने की उठी मांग

manoj tiwari