"हर हाल में अपनी कप्तानी को बचाने की कोशिश करते हैं विराट कोहली, फिर जब उसे लगता है कि ये खतरे में है, तो वह इसे छोड़ देता है"

Published - 16 Jan 2022, 12:14 PM

Virat Kohli

टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) किसी भी फॉर्मेट में कप्तान नहीं रहे हैं। विराट (Virat Kohli) के अचानक टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद क्रिकेट जगत के दिग्गज इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का कहना है कि विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से भी इस्तीफे का कारण रवि शास्त्री हो सकते हैं।

रवि शास्त्री के जाने से चीजें बदल गई है

Ajinkya Rahane

बकौल संजय मांजरेकर रवि शास्त्री के जाने से विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए चीजें बदल रही थी जिससे वह असहज हो गए थे. इसके आगे संजय कहते हैं कि,

‘जब अनिल कुंबले कोच थे तो वह असहज थे और एक बार शास्त्री और सहयोगी स्टाफ के आने के बाद, उन्होंने सहज महसूस किया. नया कोच (राहुल द्रविड़) शास्त्री जैसा नहीं है. उन्हें इस बात का अंदाजा हो गया होगा कि उन्हें किस तरह का समर्थन मिलने वाला है.'

कप्तानी जाने के डर से छोड़ी विराट ने कप्तानी - संजय

sanjay majrekar

इसके साथ ही संजय मांजरेकर ने कहा कि,

'जब भी विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी कप्तानी जाने का अंदेशा होता है तो वे कप्तानी से पीछे हट जाते हैं। संजय ने कहा कि बहुत ही कम समय में आईपीएल की कप्तानी और फिर टी20 की कप्तानी छोड़ दी. यह फैसला भी हैरान करने वाला है, लेकिन दिलचस्प यह है कि इन तीनों महत्वपूर्ण पदों को उन्होंने बहुत ही जल्दी छोड़ा है. मुझे लगता है कोहली किसी भी तरह अपनी कप्तानी बनाए रखने की कोशिश करते हैं ताकि उन्हें कोई हटा न सके. जब भी उसे लगता है कि कप्तानी खतरे में है, तो वह छोड़ देता है.’

टेस्ट में Virat Kohli सबसे सफल कप्तान

आपकी जानकारी के लिए बता दें की विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार शाम सोशल मीडिया के जरिए टेस्ट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। विराट ने अपनी पोस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पूर्व कोच रवि शास्त्री का शुक्रिया अदा भी किया था। बतौर टेस्ट कप्तान विराट ने 60 टेस्ट मैचों में से 48 में जीत दर्ज की थी। इस लिहाज से विराट भारत के सफलतम टेस्ट कप्तान हैं।

Tagged:

Virat Kohli sanjay manjrekar virat kohli test Captaincy indian team