'अश्विन राजस्थान रॉयल्स के लिए एक प्रॉब्लम हैं', संजय मांजरेकर ने अश्विन के खिलाफ फिर उगला ज़हर

author-image
Rahil Sayed
New Update
Sanjay Manjrekar on Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin: आईपीएल 2022 में भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपनी नई फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आ रहे हैं. अश्विन को आरआर की पिंक और ब्लू जर्सी काफी रास भी आ रही है. अश्विन ने इस सीज़न सिर्फ अपनी घातक गेंदबाज़ी से ही नहीं बल्कि अपनी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी से भी सबको काफी प्रभावित किया है.

इस सीज़न अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऊपर बल्लेबाज़ी करते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक भी जड़ा था. इस खिलाड़ी का बल्लेबाज़ी में भी योगदान करना राजस्थान को काफी मज़बूती प्रदान कर रहा है. लेकिन इसके बावजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने एक बार फिर उनकी कड़ी आलोचना की है.

संजय मांजरेकर ने एक बार फिर की अश्विन की आलोचना

Sanjay Manjrekar on Ravichandran Ashwin

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का दबदबा रहा है. यह आरआर का शायद 2008 के बाद सबसे सफल सीज़न रहा है. जिसमें टीम ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है और प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई किया है. इसमें कोई दोहराय नहीं कि टीम की सफलता में कहीं ना कहीं रविचंद्रन अश्विन का भी हाथ है. अश्विन के बल्ले से रन निकलना आरआर को काफी रास आ रहा है. लेकिन इसके बाद भी संजय ने एक बार फिर अश्विन के लिए ज़हर उगला है. मांजरेकर ने अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए कहा,

"रविचंद्रन अश्विन राजस्थान रॉयल्स के लिए सपाट पिचों पर एक समस्या हैं क्योंकि वो बहुत सारी विविधताओं की कोशिश करता है. वो ऐसे मौकों पर कम ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं. लेकिन जब गेंद टर्न करता है तो वो खतरनाक गेंदबाज़ बन जाते हैं. अगर पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल होती है तो राजस्थान को फायदा होगा क्योंकि चहल और अश्विन मिलकर गेंदबाज़ी करेंगे."

हालांकि यह पहली बार नहीं देखा गया कि मांजरेकर ने अश्विन की आलोचना की हो. इससे पहले भी संजय इस खिलाड़ी को टारगेट कर चुके हैं.

आईपीएल 2022 में Ravichandran Ashwin का प्रदर्शन

Ravichandran Ashwin

चेन्नई के रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 7.33 की ज़बरदस्त इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 11 विकेट अपने नाम किए हैं. इतना ही नहीं बल्कि बल्ले से भी अश्विन ने खूब नाम कमाया है.

अश्विन ने इस सीज़न 30.83 की अच्छी एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 185 रन बनाए हैं. जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. वहीं इस साल अश्विन का स्ट्राइक रेट भी 146.83 का है. ऐसा कहा जा सकता है कि यह रविचंद्रन अश्विन का अब तक का सबसे बेहतरीन आईपीएल सीज़न रहा है.

Ravichandran Ashwin rajasthan royals sanjay manjrekar IPL 2022