6,6,4,4,4,4..., टीम इंडिया से बाहर चल रहे मनीष पांडे ने रणजी ट्रॉफी में मचाया कोहराम, ठोका दोहरा शतक

भारत के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) ने रणजी ट्रॉफी में कोहराम मचाते हुए शानदार दोहरा शतक ठोक दिया है। उनकी इस पारी में कई आकर्षक शॉट्स देखने को मिले हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Manish Pandey 238 Runs

Manish Pandey: भारत के भरोसेमंद मध्य क्रम बल्लेबाज मनीष पांडे करीब चार से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के विरुद्ध खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। मनीष पांडे ने भारत के लिए अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं, तो वहीं उनके आंकड़े घरेलू क्रिकेट में भी काफी जबरदस्त रहे हैं। इसी बीच मनीष पांडे (Manish Pandey) ने रणजी ट्रॉफी में कोहराम मचाते हुए अपनी घरेलू टीम के लिए दोहरा शतक ठोक दिया।

Manish Pandey ने ठोका दोहरा शतकManish Pandey

कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मनीष पांडे (Manish Pandey) ने साल 2017 में खेले गए रणजी ट्रॉफी के एक मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक ठोक दिया। उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे पांडे ने शुरुआत में धैर्य से बल्लेबाजी की थी और एक बार आंखें जमने के बाद यूपी के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया था। इस मैच में पांडे ने कुल 301 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने 238 रन ठोके थे। पांडे ने अपनी 238 रनों की अद्भुत पारी में 31 चौके मारे थे, जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 2 गगनचुंबी छक्के भी निकले थे।

नहीं निकला मैच का परिणाम

इस मैच में कर्नाटक टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और पहली पारी में मनीष पांडे (Manish Pandey) (238) और डेगा निश्चल (195) की धांसू पारियों में बदौलत स्कोर बोर्ड पर 655 रन टांग दिए थे। इसके बाद कर्नाटक के गेंदबाजों ने उत्तर प्रदेश की पारी को सिर्फ 331 रन पर समेट दिया था। लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक ने मयंक अग्रवाल (133) और रविकुमार समर्थ (126) के नाबाद शतकों की मदद से बिना कोई विकेट खोए 262 रन बना लिए थे, लेकिन चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद इस मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया और इस हाई स्कोरिंग मैच का कोई परिणाम नहीं निकल पाया था।

मनीष पांडे के आंकड़े

मनीष पांडे (Manish Pandey) ने 14 जुलाई 2015 को भारत के लिए पहला वनडे मुकाबला खेला था, जिसके बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 29 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 33.29 की औसत से 566 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और दो अर्धशतक निकले थे। पांडे का यह धमाकेदार शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में आया था। 

इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 39 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.31 की जबरदस्त औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे। मनीष पांडे (Manish Pandey) के घरेलू आंकड़े बेहद कमाल के रहे हैं। उन्होंने 118 प्रथम श्रेणी मैचों में 50.98 की औसत के साथ 7973 रन ठोके हैं, जिसमें 25 शतक और 32 अर्धशतक है, तो 192 लिस्ट ए और 308 टी20 मैचों में उन्होंने क्रमश: 6310 और 7008 रन है। मनीष पांडे इस साल आईपीएल 2025 में केकेआर की तरफ से खेलते दिखाई देंगे।

ये भी पढे़ं- 6,4,4,4,4,4... सूर्यकुमार यादव ने रणजी में काटा बवाल, खेली 200 रन की धुआंधार पारी, बाउंड्री की करी बौछार

ये भी पढे़ं- जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक है ये तेज गेंदबाज, लेकिन टीम इंडिया में नहीं मिलता भाव, तोड़ चुका है सारे रिकॉर्ड

team india manish pandey Ranji trophy