IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। इस सीजन में कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको लुभाया। एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसके फ्लॉप प्रदर्शन ने अब उसकी चिंता बढ़ा दी है. हम जिस टीम इंडिया के खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसके पास इस साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका था.
लेकिन अब उसने यह मौका भी गंवा दिया है. खास बात यह थी कि जब यह खिलाड़ी अपनी फॉर्म में था तो इसकी तुलना विराट कोहली से की जाने लगी थी। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी...
दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ से हुई बाहर
मालूम हो कि आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में दिल्ली को 27 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई थीं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम के आईपीएल 2023 से बाहर होते ही एक भारतीय क्रिकेटर का करियर लगभग खत्म हो जाएगा और जल्द ही यह खिलाड़ी भी संन्यास की घोषणा कर सकता है। बता दें कि हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडे हैं।
भारत के क्रिकेटर मनीष पांडे का करियर 33 साल की उम्र में खत्म होता नजर आ रहा है और जल्द ही इस खिलाड़ी को संन्यास की घोषणा करनी पड़ सकती है। टीम इंडिया के फ्लॉप क्रिकेटर मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 में खेलने के लगातार मौके दिए थे, लेकिन इस खिलाड़ी ने खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी हैं। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज मनीष पांडे आईपीएल 2023 में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। मनीष पांडे ने आईपीएल 2023 के 9 मैचों में 20.00 की खराब औसत से सिर्फ 160 रन बनाए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने मनीष पांडे को दिए लगातार मौके
बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा, लेकिन वह 29 गेंदों में महज 27 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। मनीष पांडे बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं। मनीष पांडे को कई मौके दिए गए, लेकिन वह हर बार फ्लॉप साबित हुए।
आपको बता दें कि चयनकर्ताओं ने पहले ही मनीष पांडे का भारतीय क्रिकेट टीम से पत्ता काट दिया है और अब वह हमेशा के लिए आईपीएल से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि मनीष पांडे ने पिछले साल भी लखनऊ में खराब प्रदर्शन किया था, जिसके चलते मनीष को लखनऊ ने ड्रॉप कर दिया था। लेकिन फिर इस साल दिल्ली ने मनीष को चुना और उन्होंने यहां परफॉर्म किया। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली अगले साल मनीष को भी ड्रॉप कर देगी।
यह भी पढ़ें - IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक